पत्नी ने दिया तहरीर, पति को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा न्यायालय

Updated: 09/12/2023 at 6:39 PM
Wife filed complaint, police arrested husband and sent him to court

बाँसी :  खेसरहा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा खेसरहा थाना पर दिए गए तहरीर पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार थानाक्षेत्र के बेलवालगुनही निवासी ताहिरा ने 08 दिसम्बर को थाने पर दिए गए तहरीर में अपने पति सोयब पर गंभीर आरोप लगाते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग किया था। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 अभयनन्दन सिंह तथा हे0का0 शोभनाथ यादव ने सुरागरसी के आधार पर उपरोक्त सोएब पुत्र सरवन निवासी बेलवालगुनही को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय भेज दिया। इस बावत प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने जानकारी दिया कि ताहिरा के तहरीर के मुताबिक उसके पति सोएब के विरुद्ध थाने पर मु0अ0सं0 273/23 धारा 307,323,498ए,452 IPC में मुकदमा पंजीकृत कर वांछित अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। बताया जाता है कि पीडिता ताहिरा का मायका थाना क्षेत्र के वतसा गाँव में है। चार वर्ष पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज किया था और दोनों से 05 मांह का एक बच्चा भी है।

कांग्रेसियों ने केक काटकर सोनिया गांधी का मनाया जन्मदिन

First Published on: 09/12/2023 at 6:39 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India