क्या बुलडोजर चलाने से बंद हो जाएंगे महजहबी दंगे.. आखिर कब तक तोड़े जाएंगे घर

Updated: 26/01/2024 at 2:13 PM
Will religious riots stop by running bulldozers? How long will houses be demolished?
Anjali Singh| THE FACE OF INDIA

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा बड़े ही धूम धाम से 22 जनवरी को संपन्न हुआ देश के हर घर में दीवाली मनाई गई पर कुछ संप्रदायिक लोगो ने इस मौके पर दंगे भड़काने शुरू कर दिए. इसी बीच मुंबई के मीरा रोड पर एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस दंगे के आरोपियों के संग सख्ती से निपट रही है. जुलूस पर पत्थर फेंकने वालों के अवैध निर्माण घर , दुकान पर अब प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है. सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बीच प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया. सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले और बाद में मीरा रोड पर हुई हिंसा की जानकारी सामने आई. पुलिसकर्मी का कहना है कि इलाके के 15 अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और आगे भी कार्यवाही दिखाई देगी. यूपी सरकार की नकल करते हुए मुंबई में भी प्रशासन दंगों के बाद अवैध निर्माण पर सख्त एक्शन ले रहा है.

क्या है पूरी घटना

अयोध्या में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर का उद्घाटन किया गया. करीब 500 वर्षो के वनवास के बाद प्रभु श्री राम को उनके मंदिर मे स्थापित किया गया जिसके खुशी k karan pure desh ने दीवाली मनाई. इसी मौके पर मीरारोड और भायंदर में धार्मिक रैली निकाली गई। रैली रविवार के रात करीब 10:30 बजे नया नगर के हैदरी चौक से गुजरते ही ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए जाने पर कुछ उपद्रवियों ने रैली पर पथराव कर दिया। उपद्रवियों ने जुलूस में शामिल लोगों के साथ मारपीट भी की और उनके वाहनों को भी तोड़ डाला. इस हमले में 4 युवक गंभीर रूप से घायल हुए, वही करीब 20 लोगों को मामूली सी चोटें आई हैं। मौके पर पुलिसकर्मी तुरंत पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। नया नगर में पुलिस ने दंगा करने, समाज में धार्मिक भावनाओं को भड़काने और हत्या के प्रयास करने जैसी विभिन्न धाराओं के अंदर मामला दर्ज किया है।

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर हजारों समर्थको के साथ मुंबई के बाहरी इलाके में पहुंचे मनोज जरांगे

क्या बुलडोजर चलाने से निकलेगा समाधान

हम सभी जानते है जब भी उत्तर प्रदेश में कोई भी दंगे होते है तो वहा की योगी सरकार उपद्रवियों के घर को तोड़ देती है. अब कई राज्यों की सरकार खासकर बीजेपी शासित राज्यों में कोई भी असमाजिक घटनाएं होती है तो वहा पर बुलडोजर चला दिया जाता है, ऐसा ही मीरा रोड मे हुई घटना पर भी हुआ पर सवाल यह है की क्या ऐसी घटनाए घर तोड़ने दुकान तोड़ने से बंद हो जाएंगी. और प्रशासन की इस कार्यवाही से कई बार बेगुनाह लोग भी शिकार हो जाते है.

क्या पहले से की गई थी हमले की तैयारी

मीरा रोड की हिंसा में घायल व्यक्ति ने बताया वो रात को अपनी पत्नी के साथ बाहर घूमने गए थे. घूमकर लौटते समय उनकी कार पर हमला किया गया और कार में लगे भगवे झंडे को तोड़कर नीचे फेंक दिया गया और झंडे का अपमान किया गया. उसके बाद दंगा पूरे इलाके में फैल गया. हाथों में डंडे, चाकू और तलवार लिए उपद्रवी अन्य गाड़ियों पर भी हमला करने लगे. उन्होंने ने आगे बताया की उसी दौरान उनकी पत्नी पर भी हमला किया गया और उन पर भी चाकू से हमला किया गया. किसी तरह से वे बचकर निकले और अस्पताल पहुंचे. इस घटना में और भी कई व्यक्तियों पर चाकू से हमले हुए.
स्थानीय लोगो के मुताबिक हमले की पहले से ही तैयारी की गई थी कुछ लोगो का कहना है की जय श्री राम के नारे के बाद रैली में उपस्थित लोगों पर हमला किया गया तो, कुछ का कहना है की एक कार भगवे झंडे लगाए अपने परिवार के साथ जा रही थी और उपद्रवियों ने कार रोक कर उनपे हमला कर दिया. पूरी घटना अभी स्पष्ट नहीं है पुलिस अभी मामले की जानकारी इकट्ठा कर रही हैं.
महाराष्ट्र के ऐसे इलाके जहां आज भी कुछ असमाजिक तत्व फैलाने वालों का है ठिकाना
First Published on: 26/01/2024 at 2:13 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India