गोरखपुर। खबर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से है आपको बता दे कि अपने प्रेमी की तलाश में मध्यपरदेस से गोरखपुर पहुची महिला शांति देवी ने प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि शांति देवी पत्नी स्वर्गीय राजू लोधी निवासी नगर थाना बजरिया जिला रायसेन मध्य प्रदेश है,प्रतिनि के मकान के बगल में सूर्य प्रकाश सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम पिपरौली थाना गगहा जिला गोरखपुर किराये पर कमरा लेकर रहते थे जिसके वजह से सूर्य प्रकाश सिंह से मेरा परिचय हो गया और वे मेरे घर हमेशा आने जाने लगे और प्राथिनी से यह कहने लगे की हमारी शादी नही हुई है हम तुमसे शादी करना चाहते है ,प्राथिनी ने बताई की वह शादी नहीं कर सकती हमारे पास दो बच्चे है तो उक्त सूर्यप्रकाश सिंह ने कहा कि इस तुम्हारे बच्चे का
खर्चा चलाएंगे,जिससे प्रार्थना हामी भर दी तबसे प्राथिनी को शादी का झासा देकर सन 2010 से ही शारीरिक सम्बन्ध बनाते रहे और मेर दिये तथा मेरे खाते से लगभग 1,50,000/- एक लाख पचास हजार रुपाए निकाल कर अपने गांव भाग आये। जब उक्त सूर्यप्रकाश सिंह के मो 9569665711 अपने मोबाईल नम्बर 9399788267 से फोन की तो कहा तुम गोरखपुर स तुम्हे रिसिब कर लेगे और गाँव पर ही शादी कर लेंगे और कोर्ट में भी जिस्ट्रेशन करा लेंगे प्रार्थिनी दिनांक 1.05.2021 को गोरखपुर आयी, उक्त सूर्यप्रका गोरखपुर से अपने गाँव ले गया और एक मकान में ले जाकर रह साथी धर्मेन्दर सिंह व धीरेन्द्र सिंह व विजय सिंह को बुलाकर हम और उसी मकान के कमरे में बैठकर उपरोक्त सभी लोग दिनांक 1552021 को ही रात्रि करीब 10 बजे दारू पीये और मेरे साथ उपरोक्त सूर्यप्रकाश व उसके उपरोक्त साथी जबरदस्ती बारी बारी से बलात्कार किये विरोध करने पर मार पीटे और कमरे मे बंद कर दिये और बच्चों की हत्या कर देने की धमकी दिये और कई दिनों तक कमरे में बंद करके उक्त लोग मेरे बच्चों की हत्या कर देने की धमकी देकर जबरदस्ती बलात्कार करते रहे है, प्रार्थिनी किसी तरह बच्चों को लेकर दबा के बहाने दिनांक 10 06.2021 को समय करीब 7:00 बजे शाम को निकल कर थाना गगहा आदी और डक घटना के बारे में बतायी, पुलिस उक्त लोगों को पकड़ कर थाने लायी और दिन भर बैठाकर उनके प्रभाव में कोई कार्यवाही नहीं की और छोड़ दी। उक्त लोग मे फोन करके धमकी दे रहे है कि कोई कार्यवाही करोगी तो तुम्हे और तुम्हारे बच्चों को जान से मार कर खत्तम कर देंगे।
Discussion about this post