राज्य

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर की गई गुरु की पूजा

बरहज /देवरिया।
सोमवार को बरहज स्थित अनन्त पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आंजनेय दास महाराज के द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गुरु के चित्रपट की पूजा अर्चना किया
आपको बताते चले कि योगीराज अनंत महाप्रभु द्वारा स्थापित अनंत पीठ एवं बाबा राघव दास की तपोभूमि पर स्थित अनन्त पीठ आश्रम के मंदिर में सोमवार को गुरु पूजन का आयोजन अनन्त पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आंजनेय दास द्वारा किया गया। इस दिव्य पूजन को आचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न कराया ।इस गुरु पूजन में सैकड़ो शिष्यगण अपने गुरु के चरण को छूकर आशीर्वाद प्राप्त किये, तथा अपने गुरु से प्रसाद ग्रहण किया । इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमे सभी लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नगरपालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने अनन्त पीठ के पीठाधीश्वर आंजनेय दास को शाल व गिफ्ट प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त की।इस अवसर पर आंजनेय दास ने गुरु पूर्णिमा के महत्व को बताया उन्होंने कहा कि 1 वर्ष में एक बार गुरु पूर्णिमा आती है जिस अवसर पर शिष्य अपने गुरु के दरबार में पहुंचकर चरण छूकर आशीर्वाद लेता है यह सनातन परंपरा रही है इसी के साथ महाराज जी ने देश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की।इस दिव्य पूजन समारोह में आचार्य विश्राम शुक्ला, प्रधानाचार्य कृष्ण मुरारी, झारखंडे‌ पाण्डेय, परशुराम पाण्डेय, बलराम पाण्डेय, आचार्य गणेश पूजन संपन्न कराया।

शिष्य परंपरा में रामचंद्र जायसवाल, , डॉ उपेंद्र श्रीवास्तव, डॉक्टर ओम प्रकाश शुक्ला, डॉ किरन पाठक, डॉ वेद प्रकाश सिंह प्रधानाचार्य प्रेम शंकर पाठक, शिक्षक पीयूष मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अशोक शुक्ल देव सिंह राघवेंद्र चौहान अनमोल मिश्रा, ओम प्रकाश दुबे, मुरारी मिश्र,रमेश तिवारी अंजान, विनय मिश्र, शिवनाथ यादव, हर्ष, विशाल, बृजेश यादव, आलोक प्रकाश गौड, शिवम मिश्र ,नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल, अनीता जायसवाल ,श्रीमती मीरा गुप्ता, प्रियंका मिश्रा, शकुंतला मिश्रा, आकांक्षा मिश्रा, रतन वर्मा, दुर्गेश जायसवाल, रामचंद्र यादव,अवधेश पाल,सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण एवं सम्मानित लोग उपस्थित रहे.

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर की गई गुरु की पूजा

Bhagavan Upadhyay

Share
Published by
Bhagavan Upadhyay