यज्ञ एवं परशुराम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरों पर

Updated: 28/02/2024 at 3:54 PM
IMG_20240225_190118

बरहज, देवरिया। भगवान परशुराम की बृहद मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पंडित राहुल शुक्ला ने कहा कि आपार हर्ष के साथ कह रहा हूँ की श्रीशिव परिवार सहित भगवान परशुराम जी का बृहद मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के दिव्य अवसर पर महायज्ञ का भी आयोजन होना है।यह महायज्ञ ग्राम सभा पिपरा रामधर में 11 अप्रैल दिन गुरुवार से 17 अप्रैल दिन बुधवार तक चलेगा। यज्ञ को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के संदर्भ में पं.राहुल कुमार शुक्ला के आग्रह पर, नारे जयकारे के साथ ग्राम सभा के सभी सम्मानित यज्ञ समिति सदस्यों के साथ 25-2 -2024 दिन रविवार को बैठक हुआ,जिसमे भगवान की विधि विधान से पूजा पाठ एवं प्राण प्रतिष्ठा कराने को लेकर गहन चर्चा किया गया, बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित लोगो ने आर्थिक मानसिक, शारिरिक प्रदान करने का प्रण लिया।

इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित आंनद नारायण मिश्र पूर्व प्रधान, अमर नाथ मिश्रा नेता कांग्रेस, बालबिहारी मिश्रा अध्यापक, राधारमण तिवारी मंदिर भूमि दाता, सुरेन्द्र तिवारी,लादेन मिश्रा ,अभिषेक मिश्रा , राहुल मिश्रा चन्द्रभूषण विश्कर्मा , विशाल मिश्रा, बलराम मिश्रा, विधासागर मिश्रा, विजेंद्र यादव,बीरेंद्र चौधरी ,रामेश्वर मिश्रा , दांतो तिवारी , राजकुमार तिवारी, गोलू तिवारी, सहित सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संत निरंकारी मिशन द्वारा बरहज सरयू तट की की गई सफाई

 

First Published on: 28/02/2024 at 3:54 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India