रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा
बलिया जनपद के बेरूआरबारी ब्लॉक के आदर प्राथमिक विद्यालय का मामला जहां प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था सफाई कर्मी और रसोइयों के सहारे चलाई जा रही है। विद्यालय में कुर्सी पर बैठकर बच्चों को पढ़ा रहा हैं सफाई कर्मचारी।
रसोइयां पढ़ा रही योगी की शिक्षा का पाठ। विद्यालय में टीचरों के नही आने पर पढ़ा रहे सफाईकर्मी, बच्चों का ले रहा हैं क्लॉस।
सफाई कर्मी और रसोइयों के सहारे चलाई जा रही शिक्षा व्यवस्था से शिक्षा विभाग बेख़बर। यह मामला कोई नया मामला नहीं है बलिया जनपद में कभी बच्चियों से रोटी बनाने का वीडियो तो कभी बच्चों से स्कूल और नालियों की सफाई कराने का वीडियो भी मीडिया में सुर्खियां बटोरता रहा है लेकिन यह मामला कुछ नया सा है जहां सफाई कर्मी शिक्षक की कुर्सी पर बैठकर बच्चों की क्लास ले रहा है जब सफाईकर्मी से इस विषय में जानकारी ली गई तो उसने बताया कि मास्टर साहब आए और हाजीरी लगाकर कहीं चले गए यह बोला कि बच्चों को आप देखिए।
Discussion about this post