गोपीगंज थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की घटना
भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में रस्सी के सहारे मड़हे मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक इब्राहिमपुर निवासी सुजीत कुमार (35) घर से कुछ दूर स्थित अपने मडहे में बुधवार की दोपहर में रस्सी के सहारा फांसी लगा लिया। कुछ देर बाद युवक की पत्नी मड़हे में कुछ कार्य के लिए गई तो पति का शव देखकर फंदे में लटका देखकर अवाक रह गई और रोने लगी। महिला की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण भी जुट गए। घटना को लेकर लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस युवक के मौत के पीछे के कारण की जानकारी के लिए जुटी है। मृतक तीन बच्चियों का पिता बताया जा रहा है और लोगो में यह चर्चा है कि आखिर किस मजबूरी की वजह से युवक ने यह खौफनाक फैसला लिया।