साडोरा कांग्रेस पार्टी में ग्रुप बाजी को कम करने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया।10 जुलाई को हल्का सढौरा के गांव थाना छप्पर कांग्रेस नेता बृजपाल छप्पर के निवास स्थान पर यूथ कांग्रेस के चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई. बृजपाल छप्पर ने बताया कि मीटिंग में यह फैसला लिया गया जो हरविंदर चहल युवा हल्का सढौरा का चुनाव लड़ रहा था उसने अपना फैसला कुलप्रीत मियांपुर के हक में नामांकन पत्र वापस लिया.
आपस मे सढौरा विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निर्णय किया कि कुलप्रीत सिंह सबका सांझा प्रत्याशी है इस फैसले से सढौरा से कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी और आपस में कोई ग्रुप बाजी नहीं रहेगी और इस चुनाव को कुलप्रीत को मजबूती से जीत दिलाएंगे और भविष्य में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएंगे. इस अवसर पर महिन्द्र हरतोल हैप्पी चौधरी अमरजीत कपूरी रणधीर भोगपुर सतीस सन्धाए कुलदीप अधिवक्ता प्रवीन खानपुर काका चन्तपुर रमेश चाहडवाला राजेश गन्दा पुरा अमरपाल सिंह प्रदीप बिंद्रा राजेश तुम्बी सरजन्त भम्बोल रणदीप राना अमरजीत रुलाखेडी रवि छप्पर जसवीर अहलावत साजिद खान भीखु चैहल उपस्थित रहे.
Discussion about this post