Youth dies due to snake bite
बरहज, देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मौना निवासी धीरज प्रजापति पुत्र गरजूं प्रजापति की सर्पदंश से मौत हो गई ग्रामीणों के अनुसार धीरज घर से बाहर दैनिक मजदूरी का काम करने के लिए गया हुआ था अभी धीरज कुछ कर पाता की घास साफ करते समय उसे सर्प काट दिया जिससे धीरज की मौके पर मौत हो गई थी।
आनन-फानन में परिजन और ग्रामीण इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज ले गए जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही धीरज को मृतक कर दिया लेकिन परिजन कुछ देर तक इलाज के लिए इधर-उधर भटकते रहे उसके बावजूद भी धीरज नहीं बच सका धीरज की मौत की खबर सुनते ही उनके घर में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।