Youth from Banjariya in Gujarat died under suspicious circumstances
बरहज , देवरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गुजरात के बडोदरा मे मौत हो गई है। मौत के कुछ देर बाद शव को लावारिस हालत में गुजरात पुलिस ने बरामद किया।और मृतक युवक के जेब से उसके आधार कार्ड के जरिए परिजनों को सूचना दिया।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंजरिया बाजार निवासी नन्दलाल मद्देशीया 38 पुत्र उमाशंकर अपने चार भाईयों में सबसे बड़े भाई थे जो कुछ वर्षों से गुजरात के बडोदरा मे रहकर मजदुरी कर के परिवार का भरण पोषण करते थे।विगत चार दिनों पहले रोज की तरह काम करने के लिए वह अपने कम्पनी गये लेकिन शाम को वापस नहीं लौटे तो साथ रहने वाले कुछ लोग उन्हे ढुढने के लिए निकले । बहुत खोजने के बाद नंदन नंदलाल मद्धेशिया का शव कुडे की ढेर के पास मिला ।उसके बाद गुजरात पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया वहीं जब मौत की खबर परिजनों को हुई तो गाँव में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को लेने के लिए गुजरात के बडोदरा जा चुके हैं।
मृतक युवक नंदलाल की पत्नी गुडिया देवी और परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल है। नंदलाल मद्धेशिया अपने पीछे दो बेटियों और परिवार को छोड़ गए हैं।