राज्य

बूथ पर मतदाता सूची में नाम शामिल कराने से न छूटें युवा- राजेश कुमार

कल्पनाथ राय डिग्री कॉलेज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में बोले मुख्य अतिथि
छात्राओं ने रंगोली तथा हाथों में मेहंदी लगाकर लिया मतदाता बनने का संकल्प
भाटपार रानी,देवरिया। भटनी क्षेत्र के कल्पनाथ राय डिग्री कॉलेज पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीईओ राजेश कुमार यादव, प्रभारी ओपी शुक्ल, प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर इसकी शुरुआत की। कॉलेज की छात्राओं ने मतदाता जागरुकता आधारित रंगोली बनायी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ राजेश कुमार यादव ने कहा कि इस शनिवार तथा रविवार विशेष अभियान का क्रम रहेगा। हर युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष हो अपने गांव या नगर के बूथ पर पहुंचकर अपना नाम मतदाता सूची में जरुर शामिल करा लें। शिक्षित युवा मतदाता ही देश को गति देने वाले की सरकार की चयन कर सकता है।

स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण शिविर बी जी एम इंटर कॉलेज भागलपुर में संपन्न

मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए हर बूथ पर बीएलओ अपने मोबाइल एप के जरिए लगातार दो दिन गांव के बूथ पर उपस्थित रहेंगे। स्वीप के प्रभारी ओपी शुक्ल ने कहा कि मतदाता बनने के बाद ही अपने विधानसभा को शिक्षित और विकास की सोच रखने वाले विधायक, संसदीय क्षेत्र के लिए सांसद तथा देश के नेतृत्वकर्ता का चयन किया जा सकेगा। युवाओं को इसके लिए घर घर जाकर लोगों जागरुक करना होगा। जागरुकता कार्यक्रम में मारुत नंदन मिश्र, प्रबंधक बब्लू राय आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता में पूनम, सलोनी, पूजा, राधा वर्मा, शालू चौरसिया, मनीषा पाठक, नीतू पासवान, सलोनी मिश्र की टीम ने भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में ज्ञान्ती श्रीवास्तव, निशा ठाकुर, अंकिता गौड़, अल्का राय, पूजा गुप्ता, आराधना शर्मा, रिपू राय, मनीषा पाठक, प्रिया गुप्ता आदि ने प्रतिभाग किया। सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत कालेज की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। संचालन कमलेश यादव तथा अघ्यक्षता रामायण राय ने की। इस दौरान प्रमुख रुप से योगेन्द्र बारी, नागेन्द्र कुशवाहा, पलक पाण्डेय, आरती चौरसिया, निशा ठाकुर, अन्नू यादव, प्रिया यादव, शुभम मद्धेशिया, पूजा यादव आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहीं।

TFOI Web Team