Youth Welfare and Regional Development Team
बरहज ,देवरिया। दिनांक 13 -12- 2023 दिन बुधवार को रेलवे खेल मैदान भटनी में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता /लीग का आयोजन किया गया खेल का शुभारंभ श्री सत्येंद्र गुप्ता प्रधानाचार्य सुभाष इंटर कॉलेज द्वारा फीता काटकर किया गया। खेल विभिन्न विधाओं में आयोजित किया गया, जिसमें एथलेटिक्स कबड्डी वालीबाल इत्यादि शामिल था। 100 मीटर की रेस में बालिका वर्ग सब जूनियर कैटेगरी में रीमा चौहान प्रथम रही एवं बालक वर्ग में समर्थ मिश्रा प्रथम रहे। सीनियर वर्ग में हसन राजा अंसारी प्रथम रहे। इसी तरह महिला सीनियर वर्ग में 100 मीटर में रितिका प्रथम रही। 200 मीटर सब जूनियर वर्ग में रीमा चौहान प्रथम रही एवं समर्थ मिश्रा बालक वर्ग में प्रथम रहे। 400 मीटर में अयूब आलम प्रथम रहे 400 मी सीनियर वर्ग में आकाश यादव प्रथम रहे। 1500 मी सीनियर वर्ग में संदीप यादव बालक वर्ग में एवं रीतिका चौहान बालिका वर्ग में प्रथम रहे वॉलीबॉल जूनियर में घाटी की टीम विजेता एवं धर्मकोर दुबे की टीम उपविजेता रहे। इसी तरह कबड्डी में बैकुंठपुर की टीम विजेता एवं बलुआ अफगान टीम विजेता रहे कुश्ती सीनियर वर्ग में चंदन सिंह विजेता रहे हैं। बच्चों को पुरस्कार वितरण सत्यम मिश्रा गेम टीचर सुभाष इंटर कॉलेज नीरज मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, अंकित बिंद, धर्मकोट दुबे के प्रधान इत्यादि द्वारा किया गया इसके अलावा ओम प्रकाश यादव, रवि उदय प्रकाश ,सीताराम यादव ,मुलायम सिंह यादव, कमलेश यादव, रणविजय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।