Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, 60 हजार के ऊपर Sensex, 18000 के पास Nifty

Stock Market Today

जनवरी 20, 2023 - 13:14
 0  7
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, 60 हजार के ऊपर Sensex, 18000 के पास Nifty
Stock Market Today
भारतीय शेयर बाजार में  शुक्रवार (20 जनवरी) को मार्केट में गिरावट देखने को मिली।  सेंसेक्स 43 अंक की बढ़त के साथ 60,901 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 18,115 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स के 30 में से 16 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर हैं। निफ्टी के टॉप गेनर- Tata Motors ICICI Bank IndusInd Bank Power Grid Corp SBI निफ्टी के टॉप लूजर HUL Asian Paints Sun Pharma Britannia Industries Nestle Pre-Opening दुबारा ओपनिंग में बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त दिखाई दी  09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 41.69 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 60900.12 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 43.70 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 18151.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । कैसा रहा आज का बाजार आज यानी 20 जनवरी को वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरू होने की संभावना है। एशिया पर दबाव बना है लेकिन SGX NIFTY और US FUTURES में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं, लेबर मार्केट का डेटा मजबूत रहने के कारण अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोन्स में 252 अंकों की गिरावट देखने को मिली। नैस्डैक में 0.96 फीसदी और S&P 500 में 0.76 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई। SGX Nifty में 25 अंकों की मजबूती है जो बाजार में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है। आज Reliance, यूनियन बैंक, बंधन बैंक जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे

यह भी देखें - Adani Power Share Price – अडानी पॉवर शेयर की सभी लेटेस्ट खबरें

मीडिया सेक्टर में 1.36% की गिरावट NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 7 में गिरावट देखने को मिली। मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.36% की गिरावट रही। ऑटो, मेटल, रियल्टी, FMCG, फार्मा और IT सेक्टर में भी गिरावट देखने मिली। वहीं बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक सेक्टर में मामूली तेजी रही। गुरुवार को सोना-चांदी की कीमत में गिरावट आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 52 रुपए की गिरावट के साथ 56,475 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,527 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 850 रुपए की गिरावट के साथ 68,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।            

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TFOI Web Team www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.