SUSHANT SINGH RAJPUT DOG | सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स के लिए आई बहुत बुरी खबर

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के तीन साल पहले ही फज की हुई डेथ
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को अलविदा कह दिया था और अब एक्टर के निधन के तीन साल पहले ही उनके डॉग की भी डेथ हो गई है। सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो बहुत भावुक करने वाली तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर में उनके डॉग फज एक्टर पर प्यार बरसा रहे हैं। तो वही दूसरी तस्वीर में प्रियंका भाई सुशांत के पालतू कुत्ते के साथ बैठी दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों कोसाझा करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, 'एक लंबा समय फज। तुमने अपने दोस्त को स्वर्ग में ज्वाइन कर लिया है। हम भी जल्द ही आएंगे। तब तक के लिए.... ये बहुत ही दिल तोड़ने वाला है। [caption id="attachment_42125" align="alignnone" width="1200"]
फैंस हुए भावुक और बोले- सुशांत सिंह राजपूत से स्वर्ग में फ़ज मिलेगा
फज के मौत की खबर ने सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को बहुत इमोशनल कर दिया है। सुशांत सिंह राजपूत के फैन ने प्रियंका सिंह के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए लिखा, 'रेस्ट इन पीस फज। कुछ कहना नहीं चाहता। ये हम सभी के लिए दिल तोड़ने वाली न्यूज़ है। लेकिन फज सुशांत सिंह राजपूत का सच्चा दोस्त था'।ये भी पढ़े - Mohammed Siraj की खतरनाक गेंदबाजी ने श्रीलंकाई टीम को पछाड़ा
प्रियंका ने फ़ज के लिए कैप्शन में लिखा-
'बहुत लंबा इंतजार था फज! फ़ज तुम स्वर्ग में अपने दोस्त के पास पहुंच गए हो... मैं भी बहुत जल्दी आऊंगी! तब तक मेरा दिल टूटा जा रहा है'. प्रियंका के इस पोस्ट पर कई लोगों ने रिएक्शन दिया है और फज की निधन पर शोक जताया है. बता दें कि सुशांत की मृत्यु से पहले उनका डॉगी फज सुशांत के साथ ही रहता था. वो अपने डॉगी से बहुत प्यार करते थे और सुशांत के इस दुनिया से चले जाने के बाद फज बहुत दुखी हो गया था. सुशांत के परिवार ने दुखी होकर एक कोने में बैठे फज की दिल तोड़ देने वाली तस्वीर भी साझा की थी.आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






