Updated: 18/04/2025 at 5:27 PM

OPPO ने आप के लिए नए स्मार्टफोन OPPO A5 pro 5G भारत में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। यह स्मार्टफोन 24 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। इससे पिछले साल आए OPPO A3 pro 5G का अपडेट वर्जन माना जा रहा है जल्द में भारत से आने वाला वर्जन चीन में लॉन्च हुए मॉडल से काफी अलग होगा। यह कंपनी किन खूबियों के साथ फोन लेकर आ रही है। इस स्मार्ट फोन की कीमत कितनी हो सकती है। और चाइना में इस फोन की कीमत कितनी हो सकती है। सब यह पर बताने वाले है।
भारत में OPPO A5 Pro की खास बातें
लॉन्च डेट: 24 अप्रैलडिजाइन : स्क्वायर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल (चीन में सर्कुलर कैमरा)
कलर ऑप्शन: ब्राउनिश फिनिश
सर्टिफिकेशन: IP69 रेटिंग के साथ धूल और पानी से पूरी तरह सुरक्षित
बॉडी : 360डिग्री आर्मार बॉडी जो ड्रॉप्स और रफ यूज को झेलने में सक्षम है।
बैटरी और चार्जिंग
OPPO A5 Pro स्मार्टफोन में 5,800mAh की बैटरी दी गई है। जो 45W फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करती है। ये चीन में लॉन्च हुऐ वर्जन से थोड़ा कम है। जहा 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिग मिलती है।यह भी पढ़े –Oneplus 12 पर धमाकेदार ऑफर ,12000 रूपये की भारी छूट
कनेक्टिविटी
कंपनी का चैलेंज है कि OPPO A5 Pro में 5G मिलेगा। और 2000% नेटवर्क बूट्स जिसमें कनेक्टिविटी किसी भी हालात में भी बनी रहेंगी ।डिस्प्ले और कैमरा
स्क्रीन : 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।कैमरा : 50MP का प्राइमरी सेसंर,
रिफ्रेश रेट: 120Hz
फिंगरप्रिंट सेंसर: इन-डिस्प्ले
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
OPPO A5 Pro स्मार्टफोन में Dimensity 7300 चिपसेट मिलने की संभावना है। जो परफॉर्मस और एफिशिएंसी में अपडेट होगा। इस स्मार्ट फोन को कई स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल इस के बारे में ज्यादा डिटेल नही है।OPPO A5 Pro की कीमत
चीन में OPPO A5 pro की शुरुआत में कीमत 23,800 रूपये है। भारत में इस स्मार्ट फोन की कीमत 18000 से 22000 के बीच हो सकती है। पिछले वर्जन में OPPO A3 Pro की कीमत भारत में 17,999 रूपये थी।First Published on: 18/04/2025 at 5:01 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में टेक्नोलॉजी सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments