टेक्नोलॉजी

Iphone 16 जैसे डिजाइन को टक्कड़ देने वाला POCO C71 का स्मार्टफोन लॉन्च

POCO C71: Iphone 16 जैसे डिजाइन के साथ POCO C71 भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन की कीमत उतार गई है। इस फोन का बजट कम होने के बाद भी POCO C71 आप के लिए कई सारे दमदार फीचर्स भी दिए गए है।POCO C71 रियल में 32मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है।

आइए आप को POCO C71की कीमत आप

POCO C71  का रैम और स्टोरेज अब वेरिएंट से अब उतारा गया है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज आप के लिए 6,499 रूपये खर्च होंगे। जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 7,499 रखी गई है । इस फोन की पहली सेल 8 अप्रैल 12 बजे से होगी। आपका प्लिपकार्ड से बचाया जाएगा।

यह भी पढ़ेJewel Thief OTT Release: सैफ अली खान की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ का किस दिन रिलीज होगा आइए जानते है

POCO C71 

 

POCO launches smartphone with a design that rivals the iPhone 16

POCO C71 के स्पेसीफिकेशन-

pOCO C71  का स्मार्टफोन आप का 6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। इस फोन का रिजॉल्यूशन 1640×720 अर्थात HD+ है। इस फोन में खास बात ये है कि इसमें 120Hz का एडैप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.1% तक है। आंख के सुरक्षा के लिए TÜV Low Blue Light, Flicker-Free और Circadian Friendly सर्टिफिकेशन के साथ ये फोन आता है।
इस फोन में डबल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आने वाला POCO C71 Android 15 (आउट ऑफ बॉक्स) पर चलता है । कंपनी ने कहा है किइस फोन में 2 वर्ष तक OS अपडेट और 4 वर्ष तक सिक्योरिटी अपडेट आते रहेंगे।

POCO C71 में Unisoc T7250 आप को चिपसेट लगा के दिया जायेगा। आप को बता दें कि यह एक बजट चिपसेट है। यह रोज के कामों आलावा हल्की फुल्की काम भी हैंडल कर लेता है। इस फोन में आप के लिए ग्राफिक्स के लिए इसमें mail – G57 GPU दिया गया है।POCO C71  में 6GB रैम और 128GB का स्टोरेज के लिए ऑप्शन दिया गया है । जिसके कारण आप अंधेरे में भी आप सेल्फी ले सकते है और वीडियो कॉल भी कर सकते है।

इस POCO C71 फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि ये पूरे साल आसानी से चल सकती है। इस फोन में मैक्स चार्जिंग का सपोर्ट 15W दिया गया है। इसमें अच्छी बात ये है कि फोन के साथ 15W का चार्जर भी मिलेगा। इस फोन में USB Type C पोर्ट भी मिलेगा।POCO C71  फोन में डस्टर और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 रेटिंग दी गई है।सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

TFOI Web Team