iphone 14 and watch Best सीरीज का हिला देने वाला प्राइस

iphone 14 and watch :  आज देश भर में Apple iPhone 14 सीरीज और दूसरे प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे। बताया जा रहा है की इस महीने की शुरुआत में ऐपल (Apple) ने iPhone 14 और iPhone 14 Pro सीरीज के साथ Apple Watch Series 8 और दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं।

पहले लोग ये प्रोडक्ट्स को प्री-बुकिंग नही कर सकते थे।

आईफोन 14 की लॉन्चिंग को लेकर देश भर में सभी लोग एक्साइटेड थे की कब वो आईफोन उनके हाथ में आ जाए मगर पहले लोग ये प्रोडक्ट्स को प्री-बुकिंग नही कर सकते थे। क्युकी वह उपलब्ध स्टोर्स और ऑनलाइन में नहीं थी। मगर हम आज से यह प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे।

iphone 14 and watch का प्राइस

इन प्रोडक्ट्स को हम अब ऐपल के ऑथराइज्ड रिसेलर और कंपनी की आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे। जैसा की आप सभी को बता दे की (iphone 14 and watch) iPhone 14 सीरीज की कीमत 79,900 रुपए से शुरू हो रही हैं। और iphone 14 pro ki शुरुआत 1,29,900 रुपए है। जबकि iphone 14 pro max की शरूरत 1,49,900 से हो रही है।

आखिर इस न्यू iphone 14 में क्या बात है की लोग उससे खरीदने के लिए उतावले हैं। बता दे की ये कोई बड़ी बात नहीं की iphone 14 ka प्राइस इतना ज्यादा है। और पिछले iphone के मुकाबले में भी ज्यादा बदलाव नहीं नजर आएंगे। क्युकी इतने ही दाम में ही iphone 13 और 13 pro max समित iphone 12 pro और max है। खरीदने वाले स्टोर्स पर आते ही प्रोडक्ट्स को खरीद लेते है।

जानिए apple watch series 8 or SE की प्राइस

(iphone 14 and watch ) Iphone 14 में 128GB स्टोरेज वेरिएंट की गई है। और वहीं कंपनी ने प्रो -सीरीज में दो हैंडसेट भी लॉन्च किए हैं।दूसरी तरफ भी Apple Watch Series 8 को भी हम खरीद सकेंगे। इसकी कीमत 45,900 रुपए है। और वहीं Apple Watch SE को 29,900 रुपए में खरीद सकते हैं।

TFOI Web Team