TMTG (ट्रंप मीडिया और टेक्नोलॉजी ग्रुप के द्वारा प्रकाशित एक नया सोशल मीडिया ऐप)

TMTG | अंकिता पाठक – THE FACE OF INDIA

अभी तक आपने बहोत सारे ऐप यूज किए है,जैसे इंस्टाग्राम,फेसबुक,ट्विटर और भी आदि सोशल मीडिया का नाम आपने सुना होगा। पर अभी जल्द में ट्रंप मीडिया और टेक्नोलॉजी ग्रुप के द्वारा लौन्च हुआ ट्रुथ सोशल ऐप एक सोशल मीडिया यानि सोशल नेटवर्किंग ऐप हैं। जो कि अभी काफी प्रसिद्ध हो रहा हैं। और होना भी चाहिए क्यूकि इस ऐप को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा इस ऐप को पब्लिश किया गया हैं। इस सोशल मीडिया ऐप का latest version 1.0.1है। 21 February 2022 को bug fix के साथ apple app store पर update की गयी है। लेकिन इसका वेबसाइट जो truthsocial.com है वो 21 फरवरी 2022 को launch किया गया है। और यहां पर आप twitter जो ऐप उसकी तरह ट्विट कर पाएंगे लेकिन हम आपको बता दे की इसमें ट्विटर ऐप कि तरह ट्विट नहीं करते बल्कि ट्रूथ और रि – ट्रूथ करते हैं।

(History) आखिर क्यू बनाया अमेरिका वालों ने TMTG ट्रूथ सोशल मीडिया ऐप ?

आप सभी को शायद पता होगा,जब पिछ्ले साल 2021 में united states में इलेक्शन हुआ था।उस समय Donald Trump जो कि यूनाइटेड स्टेट के पूर्व राष्ट्रपति है उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कुछ घोषणा किया था।जिसके वजह से अहिंसावाद जैसे समस्या सामने आ गयी थी। इस वजह से ट्विटर के साथ ही फेसबुक,इंस्टाग्राम,यूट्यूब पर भी डोनल्ड ट्रंप के अकाउंट को लगभग एक महीने के लिए बैन कर दिया गया था। शायद उसी वजह से उन्होंने truth social media app को बनाने के बारे में सोचा। और उसे बनाया और launch भी किया।

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team