Xiaomi Redmi note 12 pro 5g यह स्मार्ट्फ़ोन क्यूं है सुर्खियों में ?

Xiaomi Redmi note 12 pro 5g, यह स्मार्ट्फ़ोन क्यूं है सुर्खियों में ? आइए जाने कब हो रहा है भारत में लॉन्च और इसके बेस्ट फिचर्स क्या क्या हैं? रेडमी (Redmi) के फैंस के लिए नया साल 2023 बेहद खास होने वाला है. 5 जनवरी को कंपनी भारत में बड़ा इवेंट आयोजित करने वाली है जिसके मंच से नई रेडमी नोट 12 सीरीज (Xiaomi Redmi note 12) पेश की जाएगी. इसके साथ ही Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ भारत में लॉन्च किए जाएंगे. नोट 12 प्रो सीरीज का मिडबजट स्मार्टफ़ोन होगा. यह बेहद ही स्टाइलिश लुक और शानदर फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में एंट्री लेगा.

Xiaomi Redmi Note 12 Pro 5G key specifications :

Xiaomi Redmi note 12 pro 5g  में  12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिल सकता है खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन की सेल 11 जनवरी को भारत में शुरू होगी. फ़ोन में 200MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा स्टेअप मिलेगा. कंपनी ने इस फ़ोन को Note 12 और Note 12 Pro के साथ अक्टूबर में चीनी बाजार में भी लॉन्च किया गया था.

Xiaomi Redmi note 12 pro 5g
Xiaomi Redmi note 12 pro 5g

Xiaomi Redmi note 12 pro 5g  की कीमत क्या होगी ?

सूत्रों के मुताबिक Xiaomi Redmi note 12 pro 5g हैंडसेट की किमत 24,999 रुपय से शुरु हो सकती है जो कि  6GB RAM +128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं फ़ोन का 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रुपय हो सकती है. जबकि टॉप वेरीअंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आएगा जिसकी कीमत लगभग ₹28,999 हो सकती है. हालांकि Xiaomi Redmi note 12 pro 5g हैंडसेट पर बैंक ऑफ़र भी मिल सकता है और फ़ोन की सेल 11 जनवरी से शुरु होगी. आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे. जबकी यही फ़ोन चीन में अक्टूबर में लॉन्च हो गया था. जिसकी शुरुआती किमत 2,099 युआन ( लगभग 23 हजार रुपय)है. भारत में ये हैंडसेट 5 जनवरी 2023 को लॉन्च होगा.

ये भी पढ़ें Nokia का धमाका !

TFOI Web Team