Vivo के इस फ़ोन ने जीता लोगो का दिल , सदमे में SUMSUNG जैसी बड़ी कंपनियां !

मार्च 1, 2023 - 14:03
 0  7
Vivo के इस फ़ोन ने जीता लोगो का दिल , सदमे में SUMSUNG जैसी बड़ी कंपनियां !
Vivo
Vivo : भारत में चाइनीज़ टेक कंपनी की Vivo V27 Pro और Vivo V27 लॉन्च हो गए हैं। नया फ़ोन पिछले साल लॉन्च हुई Vivo V25 series का अपग्रेडेड वर्जन हैं। Vivo V27 series को एंड्रॉयड 13 आधारित Funtouch OS 13 और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ मार्केट में लाया गया है| चाइनीज़ टेक कंपनी की Vivo V27 Pro और Vivo V27 के साथ 3D कर्व्ड स्क्रीन है जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट  है। इस फोन का बैक पैनल रंग बदलने वाला है। Vivo V27 Pro का ग्लास का बैक पैनल है। Vivo V27 Pro और Vivo V27 दोनों फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए। Vivo V27 Pro में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 8200 प्रोसेसर है, वहीं Vivo V27 में डाईमेंसिटी 7200 5G प्रोसेसर है।

Vivo V27 Pro, Vivo V27 की क्या है कीमत ?

Vivo V27 Pro के 8 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं 8 GB RAM के साथ 256 RAM स्टोरेज का भाव 39,999 रुपये रखी गई है। Vivo V27 Pro के 12 GB RAM के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 42,999 रुपये है। Vivo V27 के 8 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये और 12 GB RAM के साथ 256 GB स्टोरेज की कीमत 36,999 रुपये रखी गई है। Vivo V27 Pro को मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक कलर में खरीदा जा जायेगा। Vivo V27 Pro की प्री-बुकिंग चालू हो गई है और इस फ़ोन की बिक्री 6 मार्च से होगी। Vivo V27 की बिक्री 23 मार्च से चालू होगी। Vivo V27 Pro में कई सारे बैंक ऑफर के साथ 3,000 रुपये की छूट भी मिल रही है|

Vivo V27 Pro, Vivo V27 की स्पेसिफिकेशन

Vivo V27 Pro और Vivo V27 के फीचर्स स्पेसिफिकेशन की बात करे तो ये बहुत हद तक एक ही जैसे हैं। दोनों फोन में एंड्रॉयड 13 के अनुसार FunTouch OS 13 है। इसके साथ फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट  है। Vivo V27 Pro में 4nm का मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। Vivo V27 में डाईमेंसिटी 7200 5G प्रोसेसर दिया गया है।

Vivo V27 Pro, Vivo V27 के कैमरा में बारे में जाने ?

इन दोनों फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766V सेंसर है इसके  साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है। इस फ़ोन का दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। Vivo V27 Pro, Vivo V27 का फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा है।

Vivo V27 Pro, Vivo V27 की दमदार बैटरी:-

कनेक्टिविटी के लिए Vivo V27 Pro, Vivo V27 में 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.3, GPS, Beidu, Glonass, Galileo, Navic और एक USB Type-C पोर्ट है। Vivo V27 Pro, Vivo V27 के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Vivo V27 Pro और Vivo V27 में 4600mAh की बैटरी है इसके साथ 66W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Mumbai : होली के इस त्यौहार पर होगी पुलिस की पाबन्दी    

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TFOI Web Team www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.