डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने ये खिलाडी

भाला फेंक खिलाडी़ ने रचा इतिहास।
नीरज चोपडा़ ने डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने । नीरज चोपड़ा ने ज्यूरिख में हुए फाइनल्स में 88.44 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ यह खिताब जीता। चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच और जर्मनी के जूलियन वेबर को नीरज ने पीछे कर दिया । ○भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपडा़ ने ऐतिहासिक जीत हासिल की ।88.44 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ डायमंड लीग फाइनल में 24साल के नीरज चोपड़ा ने जीत हासिल की ।यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा हैं ।नीरज ने इससे पहले साल 2017 और 2018 के फाईनल में सातवें और चौथें स्थान पर अपनी जगह बनाई थी ।अबकी बार नीरज ने डायमंड ट्रॉफी जीतकर एक और जीत हासिल कर ली हैं । ○नीरज की ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग फाइनल में शुरुआत खराब थी । उनका पहला थ्रो अच्छा नहीं रहा । फिर उन्होंने दूसरे प्रयास में 88. 44 मीटर दूर भाला थ्रो कर अपनी बढ़त बना ली । नीरज ने तीसरे प्रयास में 88.00 मीटर,चौथे प्रयास में 86.11 मीटर,पांचवें प्रयास में 87.00 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर तक भाला फेंका ।
यह भी देखें - जीतकर भी हार गए विराट जाने वजह | ○ फाइनल में ऐसे बनाई थी जगह :-2022 में डायमंड लीग के केवल 2 लेग में नीरज ने भाग लिया । उन्होंने इसी दौरान लुसाने लेग में जीत हासिल की और दूसरा स्थान स्टोकहाम मैं दूसरा स्थान हासिल किया । 15 15 प्वांइट के साथ नीरज ने फाइनल में जगह बनाई ।वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स चोट के चलते नीरज फाइनल में नहीं खेल पाए। ○नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन डायमंड लीग फाइनल में: ○पहला प्रयास - फाउल दूसरा प्रयास - 88.44 मीटर तीसरा प्रयास- 88.00 मीटर चौथा प्रयास- 86.11 मीटर पांचवां प्रयास- 87.00 मीटर छठा प्रयास- 83.60 मीटर ।
चोट के वजह CWG गेम्स में नहीं खेले थे नीरज :-
इस साल जुलाई महीने में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में 88.13 मीटर के थ्रो से नीरज ने ऐतिहासिक रजत पदक जीता था ।इसके बाद नीरज चोपड़ा को मेडिकल टीम ने चार-पाँच हफ्ते आराम करने को कहा। उन्होंने बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से हटने का फैसला किया था ।आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






