जस्टिस वर्मा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ द्वारा सुने जा रहे 50 से अधिक मामलों की नए सिरे से की जाएगी सुनवाई……

Updated: 21/04/2025 at 1:09 PM
Justice Yashwant Verma
दिल्ली हाई कोर्ट ने इस संबंध में नोटिफिकेशन कर दिया है जारी …..

  • गौरतलब है कि जस्टिस यशवंत वर्मा तब विवादों में घिर गए थे, जब उनके नई दिल्ली स्थित आवास में 14 मार्च को लग गई थी आग जिसे बुझाने के दौरान बड़े पैमाने पर पाया गया था नकदी……
  • इस मुद्दे के तूल पकड़ने के बाद जस्टिस वर्मा का ट्रांसफर इलाहाबाद हाई कोर्ट में कर दिया गया था ….. हालांकि भारत के मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर उन्हें नहीं सौंपा गया है कोई न्यायिक कार्य ……
  • बताते चलें कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ तीन न्यायाधीशों की समिति द्वारा भी चल रही है आंतरिक जांच …..
  • दिल्ली हाई कोर्ट के 21 अप्रैल के लिए जारी दैनिक कार्यसूची में निर्णय को अधिसूचित करते हुए नोटिस में कहा गया है…..
  • सभी संबंधितों की जानकारी हेतु यह अधिसूचित किया जाता है कि निम्नलिखित मामले, जो माननीय न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा और माननीय न्यायमूर्ति हरीश वैद्यनाथन शंकर की खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध थे, जिनकी सुनवाई की अगली तारीख दे दी गई है, लेकिन उन पर कोई आदेश नहीं निकाला गया है, उन्हें पहले से दी गई संबंधित तारीखों पर रोस्टर बेंच के समक्ष सूचीबद्ध और नए सिरे से सुना जाएगा…..
  • नोटिस में 52 ऐसे मामलों की दी गई है सूची जिनमें सिविल रिट याचिकाएं भी हैं शामिल  2013 से 2025 तक के हैं ये मामले …..
  • इनमें प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित एनडीएमसी अधिनियम के प्रावधानों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली कम से कम 22 याचिकाएं भी हैं शामिल ……
  • न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा से 24 मार्च को आधिकारिक रूप से न्यायिक कार्य ले लिए गए थे वापस …..
  • इसके बाद से अधिवक्ता नियमित रूप से दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डी.के. उपाध्याय के समक्ष अपने मामलों का मौखिक कर रहे थे उल्लेख और खंडपीठ द्वारा सुने गए उन मामलों जिनमें सुनवाई की अगली तारीख दे दी गई थी लेकिन कोई आदेश पारित नहीं किया गया था, पर मांग रहे थे निर्देश…..
  • दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी.के उपाध्याय ने वकीलों को मौखिक रूप से सुझाव दिया था कि वे इस आशय का एक आवेदन उनके निजी सचिव या अदालत के रजिस्ट्रार जनरल को दें, साथ ही आश्वासन दिया था कि उनकी शिकायत पर किया जाएगा विचार …..
  • अब दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया है कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा और न्यायमूर्ति हरीश वैद्यनाथन की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध कुल 52 मामले जिनमें सुनवाई की अगली तारीख दे दी गई थी लेकिन कोई आदेश पारित नहीं किया गया था, अब इन मामलों की सुनवाई रोस्टर बेंच द्वारा पहले से निर्धारित तिथियों पर नए सिरे से की जाएगी…..
First Published on: 21/04/2025 at 1:09 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में Uncategorized सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India