आलोट: आलोट के समीपस्थ गांव तारागढ़ में नारायण नायक के घर के पास तिराहे पर 30 वर्षीय महिला को तारागढ़ निवासी 8 लोगों के द्वारा रस्सी से बांध बंधक बनाकर मारपीट की व सिर पर कुल्हाड़ी से किए वार। जानकारी के अनुसार तारागढ़ निवासी विष्णु बाई पति नाथूलाल कुछ समय पूर्व अपने प्रेमी के साथ गांव से भाग गई थी। जिसे पुलिस द्वारा दस्तयाब भी किया गया था लेकिन उसने पति के साथ रहने से मना कर प्रेमी के साथ रहने के लिए चली गई थी। पति व गांव वालों द्वारा काफी समझाइश के बाद भी विष्णु बाई नहीं आई। जिसके चलते पति व परिवार वालों द्वारा भी गांव को छोड़ दिया था। वही अब कुछ दिन पूर्व पति के खाली मकान में ताला तोड़ विष्णु बाई आकर रहने लगी। जिस पर गांव वाले नाराज हो गए वही पति को सूचना देकर बुलाया और पति के साथ 7 लोगों ने मिलकर विष्णु भाई को बंधक बनाया गाली गलौज करते हुए लात घुसो और लकड़ी से मारपीट की गई। साथ ही कुल्हाड़ी से वार कर जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही एसडीओपी सहित पुलिस दल बल के साथ गांव में पहुंचा वहीं महिला को छुड़ाया। गंभीर अवस्था में विष्णु बाई को सिविल अस्पताल लाया गया जहां से उसे गंभीर अवस्था में रतलाम रेफर किया गया। पुलिस द्वारा तारागढ़ निवासी 8 व्यक्ति विष्णु पिता मांगू, मुकेश पिता मांगू, मोहन पिता गणपत, जगदीश पिता लालू, नारायण पिता रतनलाल, नाथूलाल पिता चंद्र, कमल पिता उदय सिंह, दिनेश पिता मांगू पर धारा 326, 342, 294, 506, 34 में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
एक महिला को उसके पति सहित 7 लोगो ने मिलकर रस्सी से बांधकर बुरी तरह से पीटा
