शहनेयाज़ अहमद
जौनपुर, मड़ियाहूं । हैप्पी क्रिसमस महोत्सव और नववर्ष 2023 के शुभ आगमन पर मुम्बई के भांडुप स्थिति मेरी एन्न विद्यालय के प्रेसिडेंट उद्योगपति एवं जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह ने स्कूली बच्चों के साथ नव वर्ष का स्वागत किया। केक काटकर बच्चों के साथ खुशियां मनाई।इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल, अध्यापिकाएं और पूरा स्टाफ उपस्थित था।
नए साल के आगमन को लेकर बच्चों ने स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर अशोक सिंह ने बच्चों में खाद्य वितरण करते हुए सभी शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सिंह ने कहा कि नववर्ष के स्वागत के साथ हम सब यह संकल्प लें कि देश और समाज की सेवा के लिए बच्चों में शुरू से ही संस्कार विकसित करें। ताकि हमारा देश हमेशा विश्व के मानचित्र पर आगे बढ़ता रहे। इसके लिए शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा अभिभावकों को भी ध्यान देना चाहिए कि वह अपने बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव पैदा करें । तभी सही मायनों में हम नए वर्ष का स्वागत कर सकेंगे। हम अपने समाज और अपने देश की एकता अखंडता के लिए भविष्य के कर्णधार बच्चों को तैयार कर सकेंगे। नव वर्ष के स्वागत का यही संदेश है।