स्वच्छता योद्धा घोषित हुई नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल

Updated: 29/02/2024 at 1:21 PM
cleanliness warrior

बरहज ,देवरिया।बुधवार को डीसीसीसी के माध्यम से गुगल मीट के तहत एक आवश्यक मीटिंग हुआ, जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल को स्वच्छता योद्धा बनाया गया। जिसके क्रम में नगर विकास सचिव द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष से गूगल मीट के द्वारा संवाद किया गया। इस मीटिंग में अधिशासी अधिकारी भी उपस्थित रहीं। नगर विकास सचिव के द्वारा नगर में साफ सफाई तथा बायोरेमेडीएशन कान्हा गौशाला के बारे में जानकारी चाहिए था इसपर अध्यक्ष द्वारा नगर के सर्वांगीण विकास हेतु नगर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन तथा बड़े नालों पर बायोरेमेडीएशन कराया गया है,एवं स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा खान हाउस से बने गोबर से दीपक बनाने को जाना तथा ऑर्गेनिक पेंट का निर्माण कराया जा रहा है,इसकी जानकारी प्रदान की गई।भगवान परशुराम के मूर्तिे प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ स्थल ग्राम सभा पिपरा रामधर में दिनांक 11 से 17 अप्रैल तक होगा


इस पर सचिव महोदय नगरपालिका अध्यक्ष को नगर में शीघ्र ही बड़े नालों पर एस एफ टी पी लगाए जाने का आश्वासन दिया तथा इस निकाय को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया गया। अध्यक्ष द्वारा बताया गया जो पेंट महिलाओं द्वारा बनाया जाएगा, उसे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर के दीवारों कान्हा हाउस के दीवारों सार्वजनिक स्थानों पर रंग स्लोगन तथा वॉल पेंटिंग कराया जाएगा, साथ ही साथ अन्य निकायों में इसकी सप्लाई भी की जाएगी। जिससे नगर पालिका का विकास किया जा रहा है। अध्यक्ष के इस प्रयास से नगर विकास सचिव द्वारा प्रसन्नता व्यक्ति की गई।सचिव ने कहा कि यह विकास अध्यक्ष के अथक प्रयास से सम्भव हो रहा है।

 

First Published on: 29/02/2024 at 1:21 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में Uncategorized सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India