मनासा। नगर से करीब 25 किलोमीटर दूर गांव आंत्रि में अति प्राचीन आंत्रि माता जी का मंदिर है। उस मंदिर के पुजारी भारतसिंह राठौड़ बताते हैं कि देवी मां का मंदिर करीब 700 साल से पुराना है। देवी मां का मंदिर आंतरी माता गांव में गांधी सागर के जल भराव क्षेत्र में हैं। मंदिर के एक ओर गांव है और बाकी तीन ओर चंबल नदी का पानी भरा रहता है। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर मंदिर परिसर में 7 दिवसीय मेले का आयोजन जनपद पंचायत मनासा द्वारा रखा गया। मेला आयोजन के छटे दिन मंगलवार को हजारो की संक्या में भीड़ मेला देखने पहुची व लोगो ने देवी मां के दर्शन कर मेला आयोजन झूले चकरी व नोकाविहार का लाभ लिया।

वही सुरक्षा के मद्देनजर जगह जगह पुलिस प्रशासन मेला समिति के सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे। आप को बता दे कि नीमच, मंदसोर जिले का एकमात्र ऐसा मन्दिर है जहां मन्नत पूरी होने पर भक्तजन जुबान काटकर चढ़ाते है, यहां प्रतिवर्ष मकर सक्रांति पर 13 जनवरी से 18 जनवरी तक भव्य मेला लगता है। जिसमे दूर दूर गांव व शहर से लोगो का आनाजाना लगा रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *