मनासा : थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिपलीया रावजी मे मंगलवार की शाम 4:30 बजे के करीब अज्ञात कारणों के चलते कबाड़ से भरे बाड़े में भीषण आग लग गयी|आग इतनी भयानक थी की तीन किलोमीटर दूर से धुंआ उठता दिखाई दे रहा था। सूचना पर तत्काल मनासा नगर परिषद फायर बिग्रेट टीम ड्राइवर बलराम भोई व सहयोगी मनोहर पाटीदार मोकास्थल पहुँचे व ग्रामीणो की मदद से आग पर काबू पाया। ग्राम पंचायत सरपँच लोकेंद्र भाटी ने बताया कि आग भागीरथ रैगर के कबाड़ से भरे बाड़े मे लगी | जिस में करीबन एक से डेढ़ लाख का नुकसान हुवा है ग्रामीणो व फायर बिग्रेट की मदद से समय रहते आग पर काबू पाया गया नही तो आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था की ओर भी बड़ी आगजनी की घटना हो सकती थी।
अज्ञात कारणों के चलते पिपलिया रावजी में कबाड़ से भरे बाड़े में लगी आग
