fight between rivals
बरहज, देवरिया। बुधवार की देर शाम आपसी रंजिश में दो पक्षों में विवाद हो गया एक पक्ष के ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे और चाकू से प्रहार कर दिया ।नंदू 35 पुत्र स्वर्गीय राजदेव प्रसाद व नंदन लाल प्रसाद 40 पुत्र स्वर्गीय राजदेव प्रसाद निवासी चकरा बोधा आपसी रंजिश को लेकर आपस में विवाद हो गया ।
शिक्षा जगत में स्मार्टफोन छात्रों के लिए होगा सहायक श्वेता जायसवाल
जिसमें नंदू घायल हो गया बताया जा रहा है। नंदू अपने भाई से नंदलाल से यह पूछने गया था। कि उसके पत्नी और उसके बच्चो के साथ हर समय क्यों परिवार के लोग विवाद करते रहते हैं। इसी बात पर नंदलाल ने लाठी और चाकू से अपने भाई नंदू पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। परिवार के लोगों ने नंदू को ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज लाया । जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि अभी इस घटना की जानकारी हमें नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।