दीपक राज पांडेय/बांसी तहसील /सिद्धार्थनगर
लीलावती देवी महिला पीजी कॉलेज पेंडारी बुजुर्ग सिद्धार्थ नगर सम्बद्ध सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर एवं अध्ययन केंद्र S-1674 उत्तरप्रदेश राजर्षिटंडन मुक्क्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के एमए अंतिम वर्ष एवं बीए तृतीय वर्ष के समस्त छात्र एवं छात्राओं को मुख्य अतिथि मा.जय प्रताप सिंह जी विधायक बांसी विशिष्ट अतिथि मा. ध्रुवकुमार त्रिपाठी शिक्षक विधायक एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि खेसरहा श्री केशभान राय जी के करकमलो द्वारा छात्र एवं छात्राओं को स्मार्ट फोन, एवं टेबलेट समस्त वितरण किया गया इस कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो मे आदरणीय विधायक बांसी मा.जयप्रताप सिंह जी ने कहा की स्मार्टफोन का उपयोग दुनिया के लाइब्रेरी के रूप मे कर सकते है और आप लोग अपने उदेश्य मे सफल हो सकते है
इसी क्रम मे महाविद्यालय के बीए तृतीय वर्ष 2022-23 शीर्ष 15 छात्राए जिन्होंने 72%अंको के साथ महाविद्यालय मे टॉप किया था उन्हें मेडल मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो मे संस्था के संस्थापक श्री बालकृष्ण पाण्डेय जी सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह,विजय कांत चतुर्वेदी, राजेंद्र पाण्डेय राजदेव चतुर्वेदी लालजी त्रिपाठी प्रभाषकर राय, रामचंद्र शुक्ल, वेंकटेश मिश्र घनश्याम पाण्डेय जी प्रबंधक डॉ वेद प्रकाश पाण्डेय जी अखिलेश कुमार पाण्डेय जी डॉ सत्य प्रकाश पाण्डेय जी आशीष शुक्ला जी सतेंद्र पाण्डेय जी अजीत मिश्र जी अरविन्द मिश्रा जी प्रिंस राय जी एवं क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगो की उपस्थिति रहे कार्यक्रम के समापन पर संस्था के अध्यक्ष बालकृष्ण पाण्डेय जी ने सभी का आभार ब्यक्त किया.