जावरा से नीमच पहुंची भव्य पैदल पालकी यात्रा खाटू श्याम मित्र मंडल रेवली देवली ने किया भव्य स्वागत

नीमच (रामेश्वर नागदा ) :श्री खाटू श्याम मंदिर जावरा से खाटू धाम राजस्थान तक 18 दिसंबर को भव्य दूसरी पैदल पालकी यात्रा प्रस्थान हुई थी। जो बुधवार रात नीमच पहुची जहा रात्रि विश्राम के बाद यात्रा गुरुवार सुबह खाटू श्याम के लिए रवाना हुई। जिनका नीमच में खाटूश्याम मित्र मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। भव्य पैदल पालकी यात्रा में बाबा खाटू श्याम जी व सांवलिया सेठ जी का दरबार एवं सूरजगढ़ निशान के साथ 13 श्याम प्रेमी पदयात्रा में शामिल हैं।यह पैदल पालकी यात्रा जावरा से प्रारम्भ होकर पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर, श्री खाटू श्याम मंदिर मंदसौर, श्री खाटू श्याम मंदिर नीमच, श्री सांवलिया सेठ मंडफिया चित्तौड़, भीलवाड़ा, नसीराबाद, किशनढ़, श्री खाटू श्याम मंदिर रींगस होते हुए 9 जनवरी 2023 को यात्रा खाटू धाम पहुंचेगी। जहा बाबा श्याम को ध्वजा अर्पण की जाएगी, यह यात्रा श्री खाटू श्याम मंदिर मंदसौर के प्रधान गुरुदेव आशीष शर्मा एवं खाटू श्याम मंदिर जावरा के गुरुदेव कमलेश शास्त्री के मार्गदर्शन में आयोजित की गई है। श्री खाटूश्याम धाम राजस्थान की ओर जाने वाले खाटू श्याम मित्र मंडल जावरा परिवार पैदल पालकी यात्रियों का श्री श्याम परिवार रेवली देवली के द्वारा भव्य स्वागत किया। इसके बाद पदयात्रियों को आगे के लिए रवाना किया गया। सभी पदयात्रियों का श्याम बाबा का पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया। सभी श्याम भक्तों ने बाबा श्याम के मधुर भजनों को गाया श्री खाटू श्याम मंदिर राजस्थान तक करीब 550 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं का एक जत्था 18 दिसंबर रविवार को जावरा से रवाना हुआ। यह जत्था खाटू पहुंच बाबा श्याम को निशान अर्पित करेगा। नीमच में सभी पदयात्रियों को भोजन कराया गया। आरती के साथ सभी पदयात्रियों को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान श्री श्याम परिवार के सदस्य श्याम प्रेमी किशोर नागदा, दीपक नागदा, रामबाबू नागदा, सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर नागदा, मोतीलाल नागदा, ओम प्रकाश नागदा, महेश नागदा, भगत राम नागदा, राजमल साहू, हिम्मत दमामि शोकीन रावल, राकेश नागदा, दीपक नागदा, प्रकाश कहार, रितिक नागदा और आदि सदस्य मौजूद थे।

Rakesh Sharma