मनासा : क्षेत्र के गांव आंत्रि माता में नीमच जन सेवार्थ फाउंडेशन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में विशाल रक्त शिविर का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम पंचायत परिसर में किया गया जिसमे ग्राम आंत्रि और आस पास के क्षेत्र के युवा साथियों ने रक्त दान करके अपनी सहभागिता दी ग्राम के जन प्रतिनिधियों ने मां आंत्रि की पूजा अर्चना करके। कार्यक्रम का शुभारम किया साथ ही रेडक्रॉस सोसाइटी स्टाफ का स्वागत अभिनंदन जन प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर चालीस यूनिट ब्लड रक्त दान कर्ताओं द्वारा दान दिया गया रक्तदान करने वालों का रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया जन सेवार्थ फाउंडेशन के संचालक राम धनगर द्वारा बताया गया की उत्त रक्त शिविर से प्राप्त रक्त को जरूरत बंदों तक पहुंचाया जाएगा सभी सहयोगकर्ताओ का जन सेवार्थ फाउंडेशन संस्था आभार व्यक्त करती है।
गांव आंत्रि में हुआ विशाल रक्तदान शिविर 40 रक्त दान कर्ताओ ने किया रक्तदान
