दशरथपुर में पंचायत सचिवालय का हुआ भव्य उद्घाटन।
बीडीओ ज्ञानपुर और ऊंज थानाध्यक्ष को भी किया आश्वस्त।
- Advertisement -
भदोही : ज्ञानपुर ब्लाॅक के दशरथपुर गांव में रविवार को ग्राम पंचायत सचिवालय का उद्घाटन भदोही जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने किया। अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि मैने खुद को अध्यक्ष नही बल्कि आपका भाई और बेटा ही बनकर रहना चाहता हूं। कहा कि वादा नही कर्म में विश्वास करता हूं। जिस दिन आप कह दीजिए वह कार्य छः माह के अंदर कराने का प्रयास करूंगा। कहा कि जिला में कही कोई कार्य अधूरा न हो मुझे जानकारी मिलेगी तो मै अवश्य कार्य करूंगा। कहा कि आपका भाई आपको बुलाएगा नही बल्कि आयेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यदि मै बुलाने पर आया तो बेटा कैसे रह गया। एक गांव नही बचेगा जहां जिला पंचायत से कार्य नही होगा। जनपद में हर क्षेत्र में कार्य करने का प्रयास करता हूं। कहा कि बिना भेदभाव के कार्य करता हूं और हमेशा कार्य करूंगा। कहा कि अपनों के बीच में अपना प्यार मिलता है। सरकार के बारे में कहा कि कोविड काल में यदि अनाज न मिलता तो लोग कोविड से न मरते लेकिन भूख से अवश्य मर जाते। सरकार की हर योजना आम लोगों के लिए लाभदायक है। कहा कि अब ग्राम सभाओं में अधिकारी गांवों में आकर सरकार की योजना के बारे में जानकारी देंगे। गांव में आंगनवाड़ी के बारे में कहा कि आंगनवाड़ी का कार्य अगले वर्ष अप्रैल से स्वास्थ्य केन्द्र भी पास कराने की बात कही। कहा कि दशरथपुर गांव को भी शहर बना दूंगा। ग्राम प्रधान जो बतायेंगे उस कार्य को मै अवश्य करायेंगे। कर्म करना हमारा कार्य है फल तो ईश्वर अवश्य देता है। जनता खुशहाल रहेगी तो मै भी खुशहाल रहूंगा। यदि छः माह में कार्य न किया तो फिर मुंह नही दिखाऊंगा। कहा कि मै करने में विश्वास करता हूं न कि करने में करता हूं। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी ब्रजेश नारायण तिवारी, जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर प्रसाद गुप्ता, हौसिला प्रसाद पाठक, ग्राम प्रधान रिंकी त्रिपाठी, आदित्य नाथ शुक्ला समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिव सागर शुक्ला ने किया।