Categories: Uncategorized

आशीर्वाद मिला तो चुनाव के बाद भी जगह-जगह वार्डों में चौपाल लगाकर आप सभी के कार्यों को सुगम बना दूंगी- न.पा. अध्यक्ष

बरहज । देवरिया बरहज पालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने चुनाव से पहले आम जनता में कहा था कि अगर आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो चुनाव के बाद भी जगह-जगह वार्डों में चौपाल लगाकर आप सभी के कार्यों को आसान बना दूंगी अपने वादे  के मुताबिक ,आज वार्ड संख्या 21 में चौपाल लगाकर अपने यानी जनता से किये हुए वादे की शुरुआत कर दिया है ।
आज सुबह पुराना बरहज के वार्ड संख्या 21 के जनता की हर समस्या को नगर पालिका अध्यक्ष ने सुनी तथा उनके हर समस्या के निवारण के लिए सभी विभागों से संबंधित  कर्मचारियों को निर्देशित किया। तथा यह भी कहा कि तीन दिन के अंदर कार्य पूर्ण कर इसकी सूचना मुझे पहुंचाएं नगर पालिका परिषद के 25 वार्डों में यह चौपाल लगेगा तथा जनता की समस्याओं को सीधे सूना जाएगी इस मौके पर अधिशासी अधिकारी चंद्र कृष्ण पाण्डेय, श्याम सुंदर जायसवाल, दीपू सिंह (सभासद) तथा नगर पालिका के कर्मचारी जोखन प्रसाद, स्वच्छता प्रभारी मनोज गुप्ता, श्रवण कुमार, अनूप शाह ,राजेश जायसवाल, सुनील कुमार, महेश यादव, प्रधान लिपिक, लेखाकार, निर्माण लिपिक, एस बी एम प्रभारी, जलकल प्रभारी, सफाई प्रभारी व वार्ड संख्या 21 की आम जनता सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

AddThis Website Tools
Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra