दि फेस ऑफ इंडिया से श्रुति सुबाश की रिपोर्ट
तमिलनाडु में मदुरै में एक बूथ एजेंस भाजपा ने मुस्लिम महिलाओं को हिजाब हटाने मांग की जिसके बाद महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इस कारण कहीं घंटो तक मतदान रोक दिया गया।
कर्नाटक में शुरू हुए हिजाब विवाद के चलते हुआ हंगामा तमिलनाडु में भी कई शहरी भागों में हिजाब विवाद नज़र आ रहा हैं। तमिलनाडु के मदुरै में एक भाजपा एजेंट बूथ में आई मुस्लिम महिला से हिजाब हटाने की मांग कर दी गई | इसके बाद बूथ में हंगामा शुरू हो गया इस वजह से ऑपोजिट पार्टी ने पोल को हटाने की मांग की। काफी घंटो बाद एजेंट पोल को हटा दिया और किसी तरह वोटिंग शुरू हुई |
मामला मदुरै के केलुर जिला में अल-अमीन स्कूल मतदान केंद्र का है। वार्ड 8 में मतदान चल रहा था। मतदान केंद्र में कई घंटो से हंगामा हो रहा था। इसी कारण मतदान के लिये देरी हो रहीं थी। गिरिराजन ने कहा की इनके हिजाब पहनने से मतदान में क्यों देरी करना।
वहीँ DMK और AIADMK सहित और कई पार्टी के लोग वहां मौजूद थे, अधिकारियों ने गिरिराजन को एजेंट पोल से हटाने की मांग की। इसके बाद अल-अमीन स्कूल में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। गिरिराजन ने इस दौरान कहा की हिजाब के वजह से महिलाओं की पहचान कैसे कि जायें अधिकारियों ने गिरिजान को एजेंट बूथ से हटा दिया और फिर मतदान शुरू किया गया। उसके बाद पुलिस ने उस इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी।
Discussion about this post