सलेमपुर, देवरिया। नगर के पिपरा मोहन में समाज सेवी डीपी यादव की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर कवि सम्मेलन व गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव सलेमपुर के पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर ‘विद्यार्थी’ ने कहा कि उसी व्यक्ति का जीवन सफल है जो समाज सेवा के लिए समर्पित रहा है। डीपी यादव हमेशा समाज हित की लड़ाई लड़ते रहे। सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने कहा कि दबे कुचले गरीबों की आवाज थे डीपी यादव, इन्होंने गरीबों की पीड़ा को अपना समझ कर उनकी सेवा की। पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्त ने कहा कि वह जिन समस्याओं को लेकर जनसंघर्ष किया। उसका समाधान कराकर ही दम लिया।कांग्रेस नेता डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि उनके आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। कवि सम्मेलन की शुरुआत करते हुए युवा कवि सत्यप्रकाश विश्वकर्मा ने अपनी रचना ”जीवन उहे धन्य बा जे परोपकार कर मरे” पूर्व प्रधानाचार्य नरसिंह तिवारी, वियोगी, ने समाज की व्यवस्था पर प्रहार करते हुएअपनी कविता ”आज पुत्र बांट रहे हैं माँ बाप के साथ को” सुनाया तो लोग सोचने पर मजबूर हो गए।रियाज मंसूरी ने अपनी कविता ”कर्म करो वही जो पराये को न दर्द दे, सुनाकर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम को कांग्रेस नेता भागीरथी प्रसाद, पूर्व चेयरमैन मझौली राज सुरेन्द्र यादव, रंजना भारती, धर्मेन्द्र विक्रम सिंह उर्फभीम सिंह, प्रमोद गौतम, जैनुल अख्तर, मालवीय प्रसाद निर्मल, कपिलदेव प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद, सुभाष यादव, सत्यम पाण्डेय, हरेराम यादव, अनिल श्रीवास्तव, दीपक यादव, मुन्ना यादव, राजू यादव, डॉ सतेंद्र यादव, दीनानाथ राजभर, रामबचन यादव, रामखेदु यादव, सुनील यादव, दीनदयाल यादव आदि ने संबोधित किया। अंत मे आयोजक गोपाल जी यादव ने सभी आगतो के प्रति आभार जताया।