Literacy and numeracy training conducted under Nipurn Bharat Mission
बरहज, देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भलुवनी नगर के बीआरसी पर निपूर्ण भारत मिशन के अंतर्गत आधार साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण चल रहा है। यह प्रशिक्षण अलग-अलग बैच का हो रहा है ।जो 7 फरवरी से प्रारंभ है और 8 मार्च तक चलेगा। इस प्रशिक्षण में समस्त प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक शिक्षामित्र को प्रशिक्षित प्रशिक्षित किया जा रहा है ।इस आशय की जानकारी एआर पी अजय मिश्र एवं अंकुर शिवम त्रिपाठी ने दिया एआर पी प्रशिक्षण की भूमिका निभा रहे। अंकुर शिवम ने बताया कि यह प्रशिक्षण निपूर्ण भारत मिशन के अंतर्गत पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को चलाने का मूल उद्देश्य प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, एवं शिक्षामित्र को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रामनिवास उपाध्याय, सुभाष यादव, वर्षा सिंह, मुक्तिनाथ शुक्ला ,नूतन शुक्ला, सहित कुल 70 प्रशिक्षण कर्ताओं ने भाग लिया।