नीमच : सहायता का विकल्प व्यापार देकर किया जा सकता है। क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर तीन दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने एवं व्यापार करने के लिये किराना सामग्री मुहैया कराई तथा अपने जन्मदिन के मौके पर हरी झंडी दिखा कर इन्हें सुनहरे भविष्य की कामना के साथ विदा किया। उल्लेखनीय है कि तीन वर्ष पहले क्षेत्रीय विधायक परिहार द्वारा ग्राम भडभड़िया के दिव्यांग हितग्राही ईश्वरलाल बागरी, नीमच के सोनू बैरागी तथा मांगीलाल रेगर को जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र के जरिये मोटो ट्रायसाईकल दी गई थी। 42 हजार रुपये मूल्य की मोटो ट्रायसाईकल मे विधायक परिहार द्वारा 17- 17 हजार रुपये की सहायता तथा शेष 25-25 हजार रुपये केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत दी जाती है। अपने निज आवास पर तीनों दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु व्यवसायिक सामग्री देकर उन्हें हरी झंडी दिखाकर विदा किया तथा प्रत्येक दिव्यांग हितग्राही को पांच पांच हजार रुपये मूल्य की सामग्री मुहैया कराई गई। इस दौरान जिला दिव्यांग केंद्र की प्रशासनिक अधिकारी अभिलाषा वर्मा भूरालाल अहीर खुमानकुंवर भी मौजूद थी।
विधायक परिहार ने अपने जन्मदिवस पर तीन दिव्यांग जनों को दिया विशेष उपहार

जन्मदिवस पर तीन दिव्यांग जनों को दिया विशेष उपहार