Mulayam Singh Yadav wife Sadhna Gupta Death News पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता हुआ निधन

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह(Chief Minister and Mainpuri MP Mulayam Singh Yadav)  की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta)  का शनिवार को निधन हो गया है. मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta)  के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर हवाई जहाज के जरिए लखनऊ ले जाया जा रहा है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान साधना गुप्ता के निधन हुआ है. उनके फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था.

Mulayam Singh Yadav wife Sadhna Gupta

बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) को शुगर सहित कई अन्य बीमारियों की वजह से मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां आज उनका निधन हो गया है. मुलायम सिंह यादव भी वहीं मौजूद हैं. बता दें कि मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी हैं साधना गुप्ता. (Sadhna Gupta)  साधना के एक बेटे प्रतीक यादव हैं.

वहीं, साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव रियल स्टेट बिजनेसमैन हैं. प्रतीक यादव राजनीति में सक्रिय नहीं हैं. हालांकि उनकी पत्नी अपर्णा यादव ने राजनीति में कदम रखा. अपर्णा यादव लखनऊ की कैंट सीट से साल 2017 में विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं.

Eid style :- दीपिका पादुकोण ने पहना काला वेलवेट सूट तो रणवीर सिंह दिखे मल्टी कलर्स की शर्ट में

1980 में पहली बार उनकी मुलायम सिंह यादव से मुलाकात हुई

साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) औरैया के विधूना की रहने वाली थीं। साल 1980 में पहली बार उनकी मुलायम सिंह यादव से मुलाकात हुई थी। साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) की भी पहले शादी हो चुकी थी। लेकिन पति के साथ ज्यादा दिन नहीं बनी और चार साल बाद ही उनका तलाक हो गया था। जिसके बाद साधना गुप्ता और मुलायम सिंह ने शादी कर ली थी, साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) मुलायम सिंह से 20 साल छोटीं थीं।

mulayam-singh-sadhna-gupta

Mulayam Singh Yadav wife Sadhna Gupta  मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी

गौरतलब हैं कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम मालती देवी (Malti Devi) था। जो अखिलेश यादवf (Akhilesh Yadav) की माता  हैं। इसके अलावा  मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी का नाम है साधना गुप्ता। (Sadhna Gupta) मालूम हो साधना गुप्ता एलडीए में कार्यरत थी। पिछले दिनों उनका स्थानांतरण भी हो गया था।साधना के अपने बेटे का नाम प्रतीक यादव है और उनकी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) हैं। अपनी बेबाक बयानी के लिए प्रसिद्ध अपर्णा यादव (Aparna Yadav) भाजपा की नेता हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही अपर्णा यादव ने सपा को छोड़ भाजपा में शामिल हो गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *