आधार अपडेट के नाम पर लोगों से वसूल रहे मनमाने दाम!

Updated: 31/08/2024 at 8:37 PM
Aadhar
  • मनमाने हुए पोस्ट ऑफिस के कुछ कर्मचारी
  • विश्वसनीय संस्था में भी जमकर हो रहा लूट

देवरिया जिले में आधार अपडेट के लिए लोगों को पोस्ट ऑफिस पर जाना पड़ रहा है। कुछ पोस्ट ऑफिस पर यह सुविधा है। इन सुविधाओं का लाभ वहां अपडेट कर रहे कर्मचारी आधार के नाम पर मानमाने पैसे लोगों से वसूल रहे हैं। पोस्ट ऑफिस पर काफी भीड़ होने से लोगों की समस्याएं जल्द हाल होने का नाम नहीं ले रही है। अगर किसी गरीब को अपने बच्चों का आधार अपडेट करवाना है तो वह कहां से पैसे लेगा राशन कार्ड के लिए लोग कर्ज में डूबे जा रहे हैं।
आपको बता दे की सरकार द्वारा आधार अपडेट करने की प्रक्रिया चल रही है लोगों को राशन कार्ड में आधार अपडेट करवाने हेतु पोस्ट ऑफिस पर जाना पड़ रहा है। जहां दलालों का जमावड़ा लगा हुआ है। दलाल मनमानी तरीके से पैसे दिलवा और ले रहे हैं। आधार अपडेट का फॉर्म मार्केट में खरीदना पड़ रहा है। उस फॉर्म का भी₹5 से ₹10 लेकर देते हैं दुकानदार।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सम्मानित किया

5 से 6 किलोमीटर दूर से आए हुए लोगों को कई बार आना जाना पड़ रहा है। पोस्ट ऑफिस में मनमाने तरीके से कार्य भार चल रहा है। आधार अपडेट करने पर उसके एवरेज में वसूले जा रहे पैसे का कोई विवरण नहीं दिया जाता है ना ही कोई रसीद मिलती है। कुछ कर्मचारी तो इतने लापरवाह है। अगर अपने अकाउंट को अपडेट करवाना हो तो उसके नाम पर भी पैसे देने पड़ेंगे आपके पासबुक पर छपवाने जाएंगे कि हमने क्या लेनदेन किया है वह भी नहीं छापते हैं कर्मचारी। पोस्ट ऑफिस का आर डी चलने वाले एजेंसी कर्मचारियों को भी लाट के नाम पर पैसा देना पड़ रहा है। एजेंसी एजेंट को अपने कमीशन का एक से दो परसेंट पोस्ट ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों को भी देना पड़ रहा है अगर किसी ने इस विषय में आवाज उठाया तो उसके खातेदारों का या तो मोबाइल नंबर इधर-उधर या तो अपडेट किए गए पैसे इधर-उधर हो जा रहे हैं। इसकी शिकायत किस किया जाए।

आधार कार्ड से जुडी शिकायत के लिए आप लिंक का उपयोग करें.. 

https://myaadhaar.uidai.gov.in/grievance-feedback/hi

First Published on: 31/08/2024 at 8:37 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में Uncategorized सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India