Categories: Uncategorized

खंड शिक्षा अधिकारी वासी के मार्गदर्शन में ब्लॉक संसाधन केंद्र वासी में समीक्षा बैठक

आज शासन के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी ने मासिक समीक्षा बैठक में कार्यों की प्रगति एवं सूचनाओं के साथ प्रति भाग करने का अध्यापकों को अवसर कराया जिसमें समस्त प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य, इंचार्ज प्रधानाचार्य ,ब्लॉक संसाधन केंद्र वासी में समय 2:00 बजे बैठक होना सुनिश्चित हुआ। इसमें कुछ प्रमुख बिंदुओं पर गुणवत्ता मुख्य रूप से चर्चा हुआ इसी क्रम में ए आरपी द्वारा विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु, स्कूल डेवलपमेंट प्लान, विद्यालय विकास योजना, शिक्षण संकुल मासिक बैठक समस्त स्टाफ का प्रतिभाग कराना, विषयावर टीएलएम, कक्षा शिक्षण में उपयोग की समीक्षा शिक्षण संकुल द्वारा जुलाई 2023 तक विद्यालयों को निपुण बनाने में प्रधानाध्यापकों की भूमिका समस्त शैक्षिक विद्यालय स्टाफ के निर्धारित समय अनुसार विद्यालय में उपस्थित और बिंदुओं पर लगातार चर्चा हुआ जिसमें मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह एआरपी के निर्देशन में चर्चाएं होती रही जिसमें प्रधानाध्यापकगण में जोगिंदर प्रसाद यादव, दुर्गेश। त्रिपाठी, के के मिश्रा, राधेश्याम पाठक ,आशुतोष तिवारी ,मुदिता सिंह, ज्योत्सना त्रिपाठी कविता देवी सुमन राय आदि उपस्थित रहे.

mrshubhu

Share
Published by
mrshubhu