बरहज ,देवरिया।

बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में आज सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की बाबा राघव दास इकाई द्वारा “सड़क सुरक्षा की उपादेयता “नामक शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 46 छात्रों ने प्रतिभाग किया!निबंध प्रतियोगिता का अवलोकन प्रोफेसर अजय कुमार मिश्र, डॉ अमरेश कुमार त्रिपाठी,डॉ अरविंद कुमार पांडेय डॉ धनंजय तिवारी ने किया!निबंध प्रतियोगिता डॉ विनीत कुमार पांडे की देख रेख में संपन्न कराया गया. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के बीच प्रथम द्वितीय और द्वितीय स्थान छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया जिसमें प्रथम स्थान शिवानी चौरसिया द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से अनुष्का मद्धेशिया एवं प्रीति गुप्ता रही। एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से आफरीन जहां फरहान अंजुम एवं प्रतिभा प्रजापति रही।

मानव अधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय ने लगाया नारी सशक्तिकरण मिशन अभियान का कैम्प धनौती राय गाव में – कर्मवीर योध्दा अखिलेश कुमार योगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *