खिमला ब्लॉक किसानों द्वारा किए जारहे धरना प्रदर्शन में आज अनशन आमरण पर बैठे सागर कछावा

Updated: 22/06/2023 at 5:30 PM
IMG_20221223_165213
मनासा : खिमला ब्लाक में ग्रीनको कंपनी द्वारा आदिवासी किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। जिसमे 9 मांगो को लेकर खिमला ब्लाक के 8 गाँवो के लोग 12 दिन से धरना प्रदर्शन पर बैठे है। वही 22 दिसम्बर गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आर सागर कछावा ने मानासा के डाक बंगले पर पत्रकारों से प्रेसवार्ता की जिसमे कहा कि ग्रीनको कंपनी ने खिमला ब्लाक के किसानों को मुहवजा देने की बजाय दलालों के माध्यम से किसानों के साथ धोखाधड़ी की है, में खिमला ब्लाक के किसानों को न्याय दिलाने के लिए अपनी जान तक देदूँगा, साथ ही कहा कि खिमला ब्लाक के 8 गांवों के ग्रामीण किसान लगातार धरना प्रदर्शन पर उपवास रख कर बैठे है, उसके बाद भी ना ही कंपनी ने एक्शन लिया और ना ही जन प्रतिनिधि ने इस संबंध में किसानों से कोई बात की वही आर सागर कछावा ने करोड़ी रुपये की किसानों की जमीन कोड़ियों के भाव मे दलालों द्वारा खरीदी में स्थानीय विधायक की मिली भगत का आरोप लगाया। इसी मुद्दे को लेकर गरीब आदिवासी किसानों के समर्थन में आज 23 दिसम्बर प्रथम दिन शुक्रवार को सुबह से आमरण अनशन पर बैठ गए, आमरण अनशन आर पर बैठे सागर कछावा सहित ग्रामीणो से ग्रीनको कंपनी के अधिकारी व विधायक प्रतिनिधि मुलाकात करने पहुँचे, कंपनी के अधिकारियो ने 7 मांगे का प्रपोजल सोपा है। जिस पर किसानों ने कहा कि आप की इन 7 मांगों में हमारे द्वारा संशोधित कर वापस आप को भेजा जाएगा, आप संशोधित मांगो पर सहमति जताते है तो हम अनशन समाप्त कर देंगे। फिलहाल अनशन आमरण जारी रहेगा।
First Published on: 23/12/2022 at 11:50 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में Uncategorized सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India