Samajwadi Party workers
बरहज, देवरिया। पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव के नेतृत्व में बरहज तहसील में सपा कार्यकर्ताओं के साथ 15 सूत्रीय मांग को लेकर यूपी जिला अधिकारी उप जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। और एसडीएम को ज्ञापन सौपा। धरना के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी नाथ यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार में लोग भूख से मर रहे हैं भ्रष्टाचार चरण सीमा पर है किसान गरीब नौजवान बेहाल है सरकार के पास कोई कार्य नहीं है। केवल नौजवानों को सरकार गुमराह कर रही है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि किसानों के भूमि का उचित मुआवजा मिले बेलडाड मार्ग ठीक कराया जाए पैना भैदवा मार्ग ठीक कराया जाए। गोपवा पर नदुआ सहित क्षेत्र की टूटी सड़कों को ठीक कराया जाए। रेलवे के माल गोदाम को बनवाया जाए। और बस स्टेशन की भी मांग की गई। कार्यक्रम में बिरजु यादव, राम सज्जन यादव, रंजीत यादव, राजकुमार, रमेश ,इंद्रासन, हरकेश यादव ,रामा यादव, कलेक्टर शर्मा, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, सुभाष यादव, अरविंद कुशवाहा, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता का उपस्थित हरे।