बरहज, देवरिया। बरहज नगर के पावन तट पर कल होने वाले देव दिवाली की तैयारी को लेकर आज से 11 साल पूर्व ,(2012) में रमेश तिवारी अंजान ने जिस कार्यक्रम को सरजू तट पर शुरू किया था। आज धीरे-धीरे वह अपना रूप ले लिया है रमेश तिवारी अंजान ने कहा कि बरहज चार धाम के नाम से पड़ा है ब से बद्रीनाथ, र से रामेश्वरम, ह से हरिद्वार, ज से जगन्नाथ पुरी , है ऐसे पवन नगर में धार्मिक एवं सामाजिक सांस्कृतिक कार्य करना हम सभी नगर वासियों का धर्म है।
कल होने वाली देव दिवाली पर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने कहा कि जिस तरह से छठ पूजा को लेकर तैयारी हुई थी ठीक उसी तरह से कार्तिक पूर्णिमा मेला एवं देव दिवाली पर भी तैयारी है आगे उन्होंने कहा कि देव दिवाली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है प्रत्येक प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा आज दिन में सरजू तट पर नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल के साथ उप जिला अधिकारी बरहज अवधेश निगम तहसीलदार बरहज एवं थाना अध्यक्ष बरहज जितेंद्र सिंह सहित लोगों ने घाटों का निरीक्षण किया व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शासन एवं प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था कर ली गई है कार्तिक पूर्णिमा मेला और देव दिवाली में कहीं से किसी को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।