Categories: Uncategorized

बाबू बैजनाथ सिंह महाविद्यालय में सप्त दिवसीय विशेष शिविर संपन्न

भागलपुर  देवरिया : देवड़ी के बाबू बैजनाथ सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की सप्तम दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ शमा रोका शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक श्री रविंद्र सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक ने बताया कि शिविर में “वसुधैव कुटुंबकम” की मूल भावना से “तन्में मन: शिव संकल्पमस्तु” की यात्रा पुरी की। इन सात दिनों में जो भी बताया गया सिखाया गया, उसे समाज वह राष्ट्रहित के कार्यों में प्रदर्शित करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य नेहा सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को उनके व्यक्तित्व की सर्वांगीण विकास के लिए मंच प्रदान करता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सौम्या पांडे ने सरस्वती वंदना तथा बबली जायसवाल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम का संचालन विमलेश कुमार यादव ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र सिंह, राजेश्वर कुमार, सुनील कुमार रावत, तेज नारायण यादव, अभिषेक मिश्रा, मनीष कुमार यादव, प्रवीण तिवारी, प्रियंका यादव, सुरेश प्रसाद, तथा समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

शिक्षा में भारतीय संस्कृति का विशेष स्थान डॉ आभा मिश्रा

 

Pradeep Kumar Maurya

Share
Published by
Pradeep Kumar Maurya