छात्रों को वितरित किया गया स्मार्टफोन साथ ही कॉलेज में हुआ भवन का शिलान्यास

बरहज, देवरिया। सदानंद संस्कृत महाविद्यालय बेलासपुर में उत्तर प्रदेश सरकार की टैबलेट स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत 44 छात्र छात्राओं को फोन वितरित किए गये । स्मार्ट फोन पाते ही छात्रों के चेहरे खिल गये, वे काफी उत्साहित दिख रहे थे।कार्यक्रम का शूभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्ज्वलन व पूजन के साथ वैदिक मंत्रोच्चार व पौराणिक मंगलाचरण के बीच प्रारंभ हुआ। मुख्यातिथि क्षेत्रिय सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि 19 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान यूपी टैबलेट योजना शुरू करने की घोषणा हुई। इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं । इस योजना से करीब 1 करोड़ से ऊपर युवाओं को फायदा होगा | फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का लाभ ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल और डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले छात्र प्राप्त कर सकेंगे। आगे श्री पासवान ने कहा कि मोदी की गारंटी उसके साथ है, जिसके पास गारंटी देने के लिए कुछ भी नहीं है। सरकार गरीबों के हित में कार्य कर रही है। अध्यक्ष्ता करते हुए विधयक दीपक मिश्र शाका ने कहा कि इस योजना के तहत छात्र इन टैबलेट और स्मार्टफोन के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। आने वाले समय में छात्रों को इन स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए नौकरी ढूंढने में भी आसानी होगी।
लाभार्थी संपर्क अभियान का महेन में हुआ आयोजन

इसके अलावा यूपी सरकार ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए भत्ता देने का भी ऐलान किया है । इस अवसर पर सांसद ने सांसद क्षेत्र विकास निधि वर्ष 2023-24 अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि मु. 6.00 लाख से महाविद्यालय में भवन का शिलान्यास किया। भाजपा नेता अंगद तिवारी ने अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तो वहीं प्रबंधक दिगंबर नाथ तिवारी ने बुकें भेंट की। कार्यक्रम में भलुअनी ब्लॉक प्रमुख छट्ठू यादव, नरेन्द्र मिश्र पप्पू, संजय सिंह,बरहज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि निखिल सिंह राजा व नीरज शाही ने भी संबोधित किया। संचालन प्रणव कुमार दूबे ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने वैदिक विद्वानो और पत्रकार बंधुओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । इस दौरान आचार्य आयुष शास्त्री व शिवमंगल तिवारी, जामवन्त कुशवाहा, रविप्रकाश तिवारी, जितेंद्र भारत,नीरज शाही, धनवंत सिंह,पवन कु‌मार तिवारी, संजय यादव, ओंकार नाथ मिश्रा,अक्षयवर तिवारी, कामेश्वर मिश्र ,दरोगा मिश्र, गोविन्द मिश्र, वलिस्टर सिंह,,संजय यादव, विद्यानिवास यादव, रघुपति मिश्र ,गुड्डु सिंह, राममिलन दुबे, शुभ नारायण उपाध्याय, देवेन्द्र मणि, गिरिजेश सिंह आदि उपस्थित रहें।

 

Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra