Stream India- क्या होता है स्ट्रीमिंग

Updated: 19/07/2023 at 2:03 PM
Stream-India

Stream India  एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से हम कोई भी ऑडियो या वीडियो कंटेंट को बिना डाउनलोड किए अपने फोन या कंप्यूटर में देख सकते हैं। और इसका सबसे अच्छा example YouTube है जिसमे हम बिना डाउनलोड किए ऑडियो और वीडियो गाने को सुनते है। और Stream इंडस्ट्री में कई अलग- अलग भी कंपनियां है जो अलग – अलग स्ट्रीमिंग प्रदान कराती है जिसमे गेम्स, ऑडियो, वीडियो कॉल , वीडियो,और आदि भी आ जाती है।

यूट्यूब पर लाइव Stream की शुरुआत।

ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग सेवा यूट्यूब ने मंगलवार को यूट्यूब ‘मोबाइल लाइव’ की शुरुआत की है जिससे सभी लाइव वीडियोज देखने और खाली समय में लोगो के साथ शामिल होकर बात कर सकेंगे। यूट्यूब अब चैट रिप्लाई सेवा शुरू करने जा रही है, जिससे यूजर्स लाइव स्ट्रीम खत्म हो जाने के बाद भी वे बातचीत को देख सकते है।

Stream India

Stream India

Stream India क्रिएटर्स के ज्यादा से ज्यादा लाइव स्ट्रीमिंग का पहुंचने में मदद करेंगी।

कंपनी के द्वारा कहा गया है कि लाइव चैट रिप्लाई वीडियो के साथ ही दिखता रहेगा। और यह ठीक लाइव की तरह ही दिखेगा। इस लाइव स्ट्रीम के जरिए क्रिएटर्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लाइव स्ट्रीम पहुंचाने में भी मदद करेगा। और साथ ही लाइव ऑटोमैटिक स्पीच (speech) रिकॉगनिशन (एलएएसआर ) प्रोसेसिंग के साथ, यूजर्स को कैप्शन उद्योग (industry) कार्य के अनुसार मिलेगा। Stream

Stream India इसमें अब अपने यूजर्स को भी जोड़ सकेंगे।

यह तक बयान में कहा गया है की लाइव स्ट्रीमिंग को आनेवाले हफ्तों में जारी कर दिया जाएगा।और कैप्शन की गलतियों में भी लगातार वे सुधार करते रहेंगे। इसमें यह भी सुविधा दी गई है की वीडियो क्रिएटर अब मोबाइल लाइवस्ट्रीम और अपने वीडियो अपलोड में लोकेशन को भी टैग कर सकते हैं। और अपने सभी पसंदीदा जगहों को यूजर्स के साथ जोड़ सकते हैं। साथ ही वे लोकेशन फिल्टर का भी इस्तेमाल कर करके किसी अच्छे स्थान के वीडियोज देख सकेंगे।

एप्पल म्यूजिक की तरह अब गुगल प्ले म्यूजिक में भी लाखों गानों का एक्सेस मिलेगा।

Google ने अब भारत में अपनी सब्सक्रिप्शन के आधारित म्‍यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस प्ले म्‍यूजिक की सेवाएं लॉन्‍च कर दी हैं। अब आपको Google प्ले म्‍यूजिक पर भी Apple म्‍यूजिक की तरह लाखों गानों का एक्सेस मिलेगा। और Google प्ले म्‍यूजिक ऑल एक्सेस एंड्रॉयड, iOS और वेब पर उपलब्ध है। Google प्ले म्‍यूजिक ऑल एक्सेस सब्सक्रिप्शन के कीमत की बात करें तो, Google ने अभी लॉन्च ऑफर सामने लाया है। यह सर्विस अभी 89 रुपए प्रति महीने (30 दिन का मुफ्त ट्रायल) पर उपलब्ध होगी। अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है, कि इस अवधी के खत्म होने के बाद सब्सक्राइबर को किस कीमत पर सेवाएं मिल सकती है।

हर गाने के लिए 15 रुपए देने पड़ते थे।

जैसा की आप सबने पहले भी इस बारे में सुना होगा कि पहले वह Google प्ले म्‍यूजिक था।और यह Apple की iTunes स्टोर की तरह है, जिसे भारत ने पिछले साल ही लॉन्च किया था। लेकिन तब यह सिर्फ खरीदारी तक ही सीमित था।इसका मतलब की हर गाने के लिए 15 रुपए और जबकि एलबम के लिए 100 रुपए देने पड़ते थे। Google के अब लाइसेंस वाला पूरा म्‍यूजिक कलेक्शन करीब 3.5 करोड़ गाने और बेहद आकर्षक दामों पर ऑफलाइन स्ट्रीमिंग या डाउनलोड करने के लिए यह उपलब्ध है। Google, अपने सबसे बड़े मुकाबले Apple म्‍यूजिक की तुलना में कम दाम पर फिलहाल यह सर्विस दे रही है।

Stream India 50,000 गाने अब अपलोड कर सकेंगे।

गूगल प्ले म्यूजिक पर अब 50,000 गाने अपलोड कर सकेंगे वो भी बिना कोई पैसे चार्ज किए। और फ्री पाने के लिए सिर्फ आपको एक गूगल अकाउंट बनाना होगा। यह तक Google अपने यूजर को मुफ्त रेडियो सेवा भी ऑफर कर रहे है, जिसमें मूड, एक्टिविटी और सिचुएशन के हिसाब से प्लेलिस्ट मिलती है। इसमें सिचुएशन प्लेलिस्ट आपकी लोकेशन को एक्सेस करने का काम करती है । चाहें आप दफ्तर, घर या कहीं भी यात्रा कर रहे हों। पर उसके लिए आपको अपनी Google अकाउंट में लोकेशन हिस्ट्री टर्न ऑन रखनी होगी तभी यह काम करने लगेगी।

Chand par kon kon gaya hai | क्या आपको पता हैं अब तक चंद्रमा पर कौन-कौन गया है?
First Published on: 19/07/2023 at 10:24 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में जानकारी सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India