हनुमत दिग्विजय रथ यात्रा पहुंचते ही हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा।
भागलपुर का माहौल भक्ति मय हो गया।
घरों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
भागलपुर (देवरिया ) दिन गुरुवार को स्वामी आनंद स्वरूप आचार्य के कर कमलों द्वारा भागलपुर में मुक्तिधाम के निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ। कार्यक्रम में अनंत पीठ आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास जी महाराज मौजूद रहे ।शांभवी पीठाधीश्वर लगभग आठ दिनों से लगातार लोगों से सम्पर्क कर धर्म की अलख जगाने का कार्य किया। कर्नाटक के किसकिंधा से निकले हनुमत दिग्विजय रथ यात्रा का देवरिया के भागलपुर में समापन हुआ और मुक्ति लोक का शिलान्यास किया। भागलपुर मे महाराज जी का जन्मदिन बड़े धूम धाम से मनाया गया। भागलपुर में मुक्ति लोक का शिलान्यास करके क्षेत्र को तोहफा दिया है। इस कार्य में स्वामी जी का लोग कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जनसेवक अरविंद पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि बृजभूषण यादव, संतोष कुमार साहु उर्फ गुड्डू बम, परशुराम धाम सोहनाग के आचार्य अखिलेश शुक्ल, आचार्य नारायण शुक्ल, सतीश चंद जायसवाल, एन डी देहाती,अनिल जायसवाल, अम्बरीष चंद कौशिक, यशवंत सिंह, जुगनू सिंह ,जगत जायसवाल, कमल नयन पाण्डेय, रोशन यादव, विद्या सागर उपाध्याय, स्वप्निल द्विवेदी, शिव शंकर जायसवाल, हरिशंकर यादव, शंभू जायसवाल, शिव जी जायसवाल, मनोज जायसवाल, संदीप यादव, राकेश तिवारी, अम्बरीष मणि यादव, विवेक जायसवाल, पिंटू वर्मा, ज्ञानेश्वर मिश्र, जेपी यादव, विनोद यादव, गंगासागर पाण्डेय, गजेंद्र मौर्य, रणविजय सिंह, घनश्याम पटेल, प्रमोद मौर्य, अमित वर्मा, संजय वर्मा, गुड्डू बम, समसुद्दीन अहमद, गोविंद मिश्र, अजय पाण्डेय, प्रदीप मौर्य, सत्य पाल यादव, सुनील वर्मा, डाक्टर गोपेश कुमार, विद्यानंद, नंदू कुमार, आशीष यादव, आनंद देव पाण्डेय, ओंकार देव पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, सोनू पाण्डेय, सुशील चौरसिया, राकेश सिंह, रामू यादव, संतोष सिंह, सुशील सिंह, अनिरुद्ध मिश्र, कन्हैया तिवारी, श्याम बहादुर सिंह, कृष्ण मोहन निषाद, अखिलेश पाण्डेय, भरत तिवारी, रोहित सिंह, रवि सिंह, जय प्रकाश वर्मा, सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष मईल संदीप कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मानसिंह,ज्ञान सिंह पटेल सहित अन्य थानों की पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।