दिलीप कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
नगर पंचायत मझौलीराज को सलेमपुर नगर पंचायत मे विलय कर सलेमपुर को नगर पालिका बनाने की बात पर भड़के नगर वासीयों ने बिजी रात देर शाम सर्व दलिय बैठक कर तिखी प्रतिक्रिया करते हुए बिरोध जताया
बताते चले कि अखबार में दो तीन दिन पूर्व में बिभिन्न अखबारों में प्रकाशित खबरों में नगर पंचायत मझौलीराज को नगर पंचायत सलेमपुर मे विलय करते हुए सलेमपुर को नगरपालिका बनाने की खबर प्रकाशित किया गया था जिसको पढ़ने के बाद नगरवासि आक्रोश में आ गए और बितीरात देर शाम को नगर पंचायत के नव निर्मित कार्यालय भवन पर एक सर्व दलिय बैठक कर नगर पंचायत मझौलीराज के विलय का तिखी प्रतिक्रिया करते हुए जबरजस्त बिरोध करते हुए आरपार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया साथ ही जिसके द्वारा विलय का प्रस्ताव लाया गया है उसका आगामी चुनाव में बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया.
इस अवसर पर बैठक को पूर्व चेयरमैन हरिहर यादव, पूर्व सभासद चन्द्रकेश चौरसिया ,रामभरथ, महबूब आलम, विरेन्द्र प्रसाद, ओमप्रकाश बिश्वकर्मा, रामनाथ चौरसिया, सभासद गनेश प्रसाद, पिन्टू चौरसिया, विरेंद्र शाह, नामित सभासद आन्नद रौनियार, लोकावती देवी ,सभासद धर्मेन्द्र चौहान भाजपा नेता कृपा शंकर गुप्ता,भाजपा नेता जमाल अख्तर खां, राघवेंद्र चतुर्वेदी,ओमप्रकाश, वलिउल्लाह एडवोकेट, फिरोज खान सपा नेता गिरजा शंकर प्रसाद, राजन चौबे, भाजपा नेता सुनील गुप्ता, ऋषि गुप्ता,रत्नेश मिश्र, गणपति प्रसाद, एजाज़ अहमद, गुड्डू हाशमी, सुबहानी खान, बब्लू हाशमी नशीम हाशमी, औरंगजेब खा,शोएब रजा खा, शुभम रौनियार परशुराम गुप्ता रामविलास प्रसाद धर्मेन्द्र कुशवाहा आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर उक्त लोगों के अलावा सैकड़ों लोगों ने बैठक में भाग लिया बैठक की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन सलेमपुर सुधाकर गुप्ता ने किया जबकि संचालन पूर्व चेयरमैन मझौलीराज सुशिल कुशवाहा ने किया ।
Discussion about this post