बरहज : मतदान के प्रति आम जनमानस को जागरूक रहते हुए मतदान अवश्य करना चाहिए। उक्त बातें बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए बुधवार को प्राचार्य प्रो.शम्भु नाथ तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि मतदान करके हम सब को अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को समझने की आवश्यकता है। हमारा युवा वर्ग पिछले चुनाव नतीजों से अब धीरे धीरे बढ़कर वोट का मोल समझते हुए वोट कर रहा है और इसके प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति को मतदान अवश्य करना चाहिए जो कि मतदान हेतु योग्य है। तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं स्वयं सेविकाओं के द्वारा मतदाता दिवस के अवसर पर एक रैली निकाली गई जो महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर तहसील तक गई। इस रैली में स्वयंसेवकों ने पोस्टर और बैनर के साथ प्रतिभाग किया। प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान प्रो. अजय कुमार मिश्र, डॉ. अरमेश कुमार त्रिपाठी, डॉ. अरविंद कुमार पांडेय, डॉ. विवेकानंद पांडेय के अलावा कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीत कुमार पांडेय मौजूद रहे। रैली के वापस आने के बाद प्राचार्य द्वारा स्वयंसेवकों को मतदाता दिवस से संबंधित शपथ भी दिलाई गई। इसमें अंकित पाठक, अजीत यादव, अब्दुल, कयूम, अंशिका पांडेय, फिजा खातून, प्रिया गुप्ता, अभिषेक और शीतल गोंड़ ने मुख्य रूप से प्रतिभाग किया।